ट्रोलर्स पर भड़के अर्जुन कपूर, कही ये बात
features@inext.co.in KANPUR: एक इवेंट के दौरान एक्टर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बढ़ते ट्रेंड पर कहा, 'जब भी ये सब चीजें होती हैं तो मैं तो बस इतना सोचता हूं कि मैं अगर आपके बिल्डिंग के नोटिस बोर्ड पर जाकर कुछ लिख दूं और निकल लूं तो आपके खानदान को कैसा महसूस होगा? लेकिन लोग बहुत आसानी से मोबाइल लेकर टकटक शुरू हो जाते हैं, और लिखकर छोड़ देते हैं, कभी ये नहीं सोचते कि हम भी इंसान हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'ओपिनियन का हक सबको है, लेकिन जब आदमी पर्सनल हो जाता है तो कहीं न कहीं तमीज से ओपीनियन देना चाहिए। चोट मत पहुंचाइए। जो लोग फालतू में ट्रोलिंग करते हैं वो बोर्ड के पीछे छिपकर अपनी पर्सनल फ्रस्टेशन निकालते हैं।' जाह्नवी कपूर को ट्रोल किए जाने पर अर्जुन कपूर ने कहा, 'किसी ने कपड़े की ड्रेस की लंबाई पर ट्रोल किया और फिर मीडिया ने आगे बढ़ा दिया। मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि गलत चीजों को आगे न बढ़ाए।'
टूट चुका है सिलेब्रिटीज का औराअर्जुन ने आगे कहा, 'हमने खुद को सस्ता कर दिया है। हम प्यार देने आए हैं, अब हम अवेलेबल हो गए हैं। हम इंसान नहीं, कमोडिटी बन गए हैं। मैं आज आपके सामने नाचूंगा भी, बात भी करूंगा। पहले सेलिब्रिटीज का औरा हुआ करता था, लेकिन अब वो टूट चुका है। अब लोगों को भी उंगली करने में मजा आने लगा है।'