Arjun Kapoor के बाॅलीवुड डेब्यू को पूरे हुए 8 साल, खुशी के मारे बोल पड़े 'इस साल छोकरा हुआ घर बैठे- बैठे जवान'
नई दिल्ली (एएनआई)। Arjun Kapoor के एक्टिंग करियर को बाॅलीवुड में 8 साल पूरे हो चुके हैं। सोमवार को एक्टर ने अपनी पहली फिल्म इशकजादे के 8 साल पूरे होने पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं। बता दें कि अर्जुन की डेब्यू फिल्म में उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ये मूवी हबीब फैजल के निर्देशन में बनी हैं। ये 11 मई 2012 में रिलीज हुई थी जिसका बजट करीब 16 करोड़ रुपये बताया जाता है।
View this post on InstagramIss saal, chokra hua ghar baithe baithe jawaan 😛 #8YearsOfIshaqzaade @parineetichopra @yrf @shanoosharmarahihai theA post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on May 10, 2020 at 10:29pm PDT'इस साल छोकरा घर बैठे- बैठे जवान हुआ'अर्जुन कपूर ने फिल्म के 8 साल पूरा होने पर इशकजादे के कई सारे पोस्टर फिर से जारी किये हैं। ये फिल्म का फेमस पोस्टर है जिसमें परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। अर्जुन ने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के कई ठो पोस्टर्स और कई स्टिल सीन दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, 'इस साल छोकरा हुआ घर बैठे- बैठे जवान।' बता दें कि फिल्म का एक गाना हुआ छोकरा जवां से खूब फेमस हुआ था। इस गानें के टाइटल में अपना ह्यूमर जोड़ कर एक्टर ने ये शानदार कैप्शन लिखा है।
जब अर्जुन में मेनस्ट्रीम हीरो बनने का आत्मविश्वास आयावहीं फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक खुलासा भी हुआ। अर्जुन ने बताया, 'शूटिंग के पहले दिन मैंने खुद से कहा कि मेरी जिंदगी में शूटिंग का ये पहला दिन हो सकता है अगर मैं अच्छे से कर पाता हूं तो। फिल्म की शूटिंग फाइनली खत्म होने के बाद जब इसे आखिर में मैंने देखा तो मुझे अपनी एबिलिटी का एहसास हुआ। उस फीलिंग ने मुझे आत्मविश्वास दिया कि मैं आगे भी मेनस्ट्रीम कमर्शियल हीरो के रोल में अभिनय कर सकता हूं।'