3-0 से जीता अर्जेंटिना, नहीं चला मेसी का जादू
किए कई फाउलइंजरी के चलते टीम से बाहर गोंजालो हिगुएन की जगह मैदान पर उतरे स्ट्राइकर रिड्रिगो पालासिओ ने पहला हाफ खत्म होने के कुछ सेकेंड पहले हेडर लगाकर अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई. लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी ने पहले हॉफ में कई फाउल किए और साथ ही कई मौके गंवाए. टीम की ओर से दूसरे गोल में मेसी का हाथ जरूर रहा लेकिन उनकी फ्री किक गोलपोस्ट से टकरा गई, जिस पर मिडफील्डर जावियर मास्करानो ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. मैच का तीसरा गोल 64वें मिनट में मैक्सी रोड्रिगुएज ने किया.
फीफा वर्ल्ड कप की बात करें तो मेसी ने अब तक दो फीफा वर्ल्ड कप खेलें हैं जिसमें उन्होंने 2006 वर्ल्ड कप में एक मात्र गोल किया सर्बिया के खिलाफ किया था, जिसमें अर्जेटीना ने 6-0 से जीत हासिल की थी. मेसी बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हैं और इस क्लब के लिए उन्होंने ढ़ेरों दागे हैं. 2010 विश्व कप में उन्होंने पांच मैच खेले, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सके. अर्जेटीना अब अपना दूसरा और अंतिम प्रेक्टिस मैच सैटरडे को स्लोवेनिया के खिलाफ खेलेगा.