171वें स्थान की एतिहासिक गिरावट से बाल बाल बचते हुए भारत ने फीफा रैंकिंग में बस चार पायदान ऊपर 167वें स्थान पर अपनी जगह बनायी है। जबकि अर्जेटीना अपना सर्वोच्च स्थान बनाये हुए है।


अफगानिस्तान और म्यामार से भी पीछेभारतीय फुटबाल टीम ताजातरीन फीफा रैंकिंग में 12 स्थान गिरकर 167वें स्थान पर पहुंच गई है। बीते महीने भारतीय टीम 155वें स्थान पर थी। भारत को 12 स्थान का नुकसान फीफा 2018 विश्व कप क्वालीफायर मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण हुआ है। अफगानिस्तान और म्या मार जैसे देश भी भरत से आगे खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। भारत अब तक खेले गए तीन क्वालीफायर मैच हार चुका है। अब भारत को 8 अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान और फिर 13 अक्टूबर को ओमान से भिड़ना है। टॉप पर अर्जेटीना
फीफा विश्व रैंकिंग में अर्जेटीना को एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि इस सूची में जर्मनी दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है और पुर्तगाल चौथे स्थान पर। इसके बाद कोलम्बिया पांचवें, स्पेन छठे, पांच बार का चैम्पियन ब्राजील सातवें और वेल्स आठवें स्थान पर है। मौजूदा कोपा अमरीका विजेता चिली नौवें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड इस सूची में 10वें क्रम पर है। जर्मनी से 18 अंक आगे है अर्जेटीना


फीफा की सूची में अर्जेटीना 18 अंकों से जर्मनी से आगे है। जर्मनी को 1401 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं बेल्जियम के 1387 अंक हैं। ईरान 39वां स्थान प्राप्त कर एशियाई देशों में शीर्ष पर है और उसके बाद दक्षिण कोरिया और जापान हैं। भारत के पास अपनी रैंकिंग को थोड़ा सा बेहतर करने का एक ही मौका है जब वो 8 और 13 अक्टूबर को अपने दोनों क्वालिफायर मैच खेल रहा होगा।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth