अरे हम बिलकुल मजाक नहीं कर रहे हैं। कोलोराडो का शहर केबिन क्रीक बिकने को तैयार है और ये शहर भूत नगरी या भूतहा शहर के नाम से प्रसिद्ध है। वैसे इस शहर में घर खरीदने पर कई ऑफर्स भी दिये गये हैं।

बिक रहा है भूतों का शहर
कोलोराडो में एक शहर है जिसका नाम है केबिन क्रीक पर लोग इसे हांटेड सिटी या भूतहा शहर के तौर पर ज्यादा जानते हैं। अमेरिकी शहर डैनेवर से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित केबिन क्रीक काफी समय से उजाड़ और सुनसान पड़ा था पर अब सरकार ने इसे बेचने की योजना बनायी है। और इसके लिए विज्ञापन भी दिया गया है।

घर खरीदने पर कई लुभावने ऑफर
अमेरिका की एक विज्ञापन एजेंसी ने अपनी वेब साइट पर इस शहर के बिकाउ होने का विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन के अनुसार 3.5 लाख डॉलर में यहां घर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यहां घर खरीदने पर कई सुविधाओं के साथ आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं। जैसे कहा जा रहा है कि जो भी यहां घर खरीदेगा उसे एक पुराना गैस स्टेशन, एक कैफे, दो मकान और एक निजी शूटिंग एरिया भी मिलेगा।

लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
बताया जा रहा है कि 70 के दशक में एक रहस्यमयी मौत के बाद से भूतहा कहे जा रहे इस उजाड़ हो चुके शहर में घर लेने में कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। कई लोग यहां सर्वे करने भी आ रहे हैं। लोगों ने यहां बसने में रुची दिखाते हुए निगोशिएसन शुरू कर दिये हैं पर अभी कोई डील फाइनल नहीं हुई है।

सुरक्षा की गारंटी
वैसे शहर में लोगों को सुरक्षा की गारंटी भी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि यहां के निवासियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जायेंगे। इन इंतजामों में एक दर्जन से अधिक खुफिया कैमरे लगाना भी शामिल है जिससे आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth