नवाजुद्दीन की इस इंग्लिश फिल्म में म्यूजिक देंगे एआर रहमान, बने को-प्रोड्यूसर भी
वाशिंगटन डीसी (एएनआई)। ऑस्कर अवार्ड विनर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान बतौर सह-निर्माता और संगीतकार के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में शामिल हो गए हैं। प्रसिद्ध बांग्लादेशी फिल्म निर्माता मोस्टोफा सरवर फारूकी द्वारा अभिनीत आगामी फिल्म में भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऑस्ट्रेलियाई थिएटर अभिनेता मेगन मिशेल, और बांग्लादेशी संगीतकार और अभिनेता तहान रहमान खान हैं। अब इस फिल्म को रहमान का साथ भी मिल गया।यह है फिल्म की कहानी
फिल्म मैग्जीन वैराइटी ने रहमान के हवाले से लिखा, 'समय हमेशा नई दुनिया, नए आदर्शों को जन्म देता है। नवजात शिशु के लिए नई चुनौतियां और नई कहानियाँ हैं। यह एक ऐसी कहानी है।' यह फिल्म साउथ एशिया के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जीवन तब और कठिन होजाता है वह ऑस्ट्रेलियाई महिला से यूएस में मिलता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में शूट की गई फिल्म मुख्यतः अंग्रेजी में हैं मगर कुछ डाॅयलाग हिंदी और उर्दू में भी हैं।आज के हिसाब से बेहतरीन फिल्म
'सेक्रेड गेम्स' स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा: "इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चैलेंजिंग था मगर अंत में सब सही रहा। अब एआर रहमान जैसे लीजेंड इस फिल्म से जुड़कर इसे और बेहतरीन बना देंगे।' फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीहरि साठे कहते हैं, 'फारूकी और मैंने पहली बार 2014 में फिल्म बाजार में 'नो लैंड्स मैन' के बारे में बात की थी। तब और अब के बीच, फिल्म और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है क्योंकि यह देखती है कि नस्लीय रूप से विभाजित दुनिया में एक कमजोर व्यक्ति होने का क्या मतलब है।'नवाजुद्दीन ने शेयर की थी फिल्म से जुड़ी तस्वीरें'नो लैंड्स मैन' ने 2014 में MPAA (मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका) और एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स 'स्क्रिप्ट डेवलपमेंट फंड' जीता। यह बुसान में एशियन प्रोजेक्ट मार्केट का हिस्सा था और इसे भारत के फिल्म बाजार में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया था। साल। इससे पहले जनवरी में, नवाजुद्दीन ने टीम के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें 'नो लैंड्स मैन' के लिए न्यूयॉर्क और सिडनी में शेड्यूल रैप की बात कही गई थी।