AR Rahman Birthday: हर दिल के करीब हैं ए आर रहमान के ये 5 इंटरनेशनल सॅाग्स
नई दिल्ली (एएनआई)। 'मोजार्ट ऑफ मद्रास' कहे जाने वाले एआर रहमान ने अपने यूनिक कंपोजिशन से इंडियन फिल्म के म्यूजिक को कई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। तमिल म्यूजिक कंपोजर रहमान ने अपने 3 दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में न सिर्फ बॉलीवुड को कई नायाब हिट्स दिए हैं, बल्कि हॉलीवुड, मिडिल इस्टर्न सिनेमा में भी अपने काम की छाप छोड़ी है जिनकी लोग आज भी मिसाल देते हैं।
View this post on Instagram A post shared by ARR (@arrahman)1. जय हो
यह लाइवली और अपबीट म्यूजिकल नंबर, 'जय हो' ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' का एक इंडो-हिस्पैनिक फ्यूजन एंथम था। एआर रहमान के इस सॅाग में सुखविंदर सिंह, विजय प्रकाश और महालक्ष्मी अय्यर ने अपनी आवाज दी और इसका स्पेनिश पोर्शन तन्वी शाह ने गाया। साथ ही इस गाने ने ऑस्कर और ग्रैमी अवार्ड भी जीता जो ग्लोबली एक बेंचमार्क सेट कर चुका है।
2. वारियर्स इन पीस
एआर रहमान ने इस हार्मोनिक और ऑर्केस्ट्रल मास्टरपीस 'वारियर्स इन पीस' को चाईनीज फिल्म 'वारियर्स ऑफ हेवन एंड अर्थ' के लिए कंपोज किया था। इस गाने को ओरिजिनली 'क्वीन ऑफ सी-पॉप' जोलिन त्साई ने गाया, इसका एक इंग्लिश वर्जन भी है जिसे तमिल सिंगर सुनीता सारथी ने गाया है। साथ ही इस गाने के हिन्दी वर्जन को बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर साधना सरगम ने गाया है। रहमान का यह कंपोजिशन आज तक उनके भाषाओं के परे प्रदर्शन को दर्शाता है।
अमेरिकी फिल्म 'द हंड्रेड-फुट जर्नी' का यह रोमांटिक ड्यूएट सॉन्ग, डिफरेंट म्यूजिकल कल्चर को फ्यूज करने की रहमान की एबिलीटी को शोकेस करता है। इस गाने का हैवि गिटार-पियानो ट्रैक, अकादमी अवार्ड विनिंग कंपोजर रहमान के साथ फ्रेंच ओपेरा सिंगर सोलेंज मेर्डिनियन का कंप्लीट मिक्सचर इस गाने को मास्टरपीस बनाता है। 4. इफ आई राइज
हॉलीवुड फिल्म '127 ऑवर्स' का यह सॉन्ग अपने मोटिवेशनल लिरिक्स और साउंड ट्रैक की वजह से फेमस है। जिसे एआर रहमान ने तैयार किया है। यह एक डुएट सॉन्ग है। जिसे पॉप सिंगर डीडो ने गाया है। इस गाने को सुनकर एक शांति का अहसास होता है। 5. वी कुड बी किंग्स
डिज्नी की फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' का गाना 'वी कुड बी किंग्स' एक ब्राइट और एनरजेटिक नंबर है। इस गाने को रहमान ने इंडियन सरगम और केटी टुनस्टाल की स्कॉटिश सिंगिंग के साथ मिक्स करके बनाया है। जिसे पॅाप मेलोडी में एक 'देसी ट्विस्ट' के रूप में माना जाता है।