April Fast and Festivals : रविवार को अक्षय तृतीया, इसी दिन हुई सतयुग व त्रेतायुक की शुरुआत
कानपुर। April Month Fast and Festivals : अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अक्षय तृतीया या आखा तीज का पर्व है। कोरोनावायरस संकट के बीच लॉकडाउन के कारण लोग इसे घरों में ही मनाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि इस दिन व्रत करने से सभी तीर्थों का फल प्राप्त होता है। इस दिन जो भी किया जाता है स्नान, दान, जप, तप सभी का अक्षय फल मिलता है। यह भी मान्यता है कि इसी दिन सतयुग व त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। रमजान का चांद नजर आने के साथ ही इस्लामिक कैलेंडर के सबसे पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। जहां चांद गुरुवार को नजर आया वहां शुक्रवार यानी 24 अप्रैल से ही रोजा यानी उपवास शुरू हो गए वहीं जहां शुक्रवार को चांद का दीदार हुआ वहां शनिवार यानी 25 अप्रैल से रोजा शुरू हुए हैं। अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल को है।
अप्रैल 2020 मुख्य व्रत एवं त्यौहारमहानिशा पूजा, श्री दुर्गाष्टमी1 अप्रैल 2020, बुधवारश्री रामनवमी 9 व्रत, श्री दुर्गानवमी2 अप्रैल 2020, गुरूवारतारा जयन्ती2 अप्रैल 2020, गुरूवारश्री स्वामी नारायण जयन्ती2 अप्रैल 2020, गुरूवारश्री धर्मराज दशमी3 अप्रैल 2020, शुक्रवारनवरात्र व्रत का पारण3 अप्रैल 2020, शुक्रवारकामदा एकादशी 11 व्रत
4 अप्रैल 2020, शनिवार
मदन द्वादशी 125 अप्रैल 2020, रविवारसोम प्रदोष 13 व्रत5 अप्रैल 2020, रविवारश्री महावीर जयन्ती (जैन)6 अप्रैल 2020, सोमवारव्रत की पूर्णिमा7 अप्रैल 2020, मंगलवारस्नान- दान- व्रतादि की चैत्री पूर्णिमा 158 अप्रैल 2020, बुधवार श्री हनुमान जयंती8 अप्रैल 2020, बुधवारवैशाख कृष्ण पक्षगुड फ्राइडे10 अप्रैल 2020, शुक्रवारसंकष्टी श्री गणेश चतुर्थी 4 व्रत11 अप्रैल 2020, शनिवारश्री गुरु तेगबहदुर जयन्ती12 अप्रैल 2020, रविवारसूर्य की मेष संक्रान्ति13 अप्रैल 2020, सोमवार वैशाखी पंजाब एवं उड़ीसा13 अप्रैल 2020, सोमवारमीन (खर) मास समाप्त13 अप्रैल 2020, सोमवारश्री शीतला सप्तमी14 अप्रैल 2020, मंगलवारअम्बेडकर जयन्ती14 अप्रैल 2020, मंगलवारश्री शीतलाष्टमी व्रत15 अप्रैल 2020, बुधवारवरुथिनी एकादशी व्रत18 अप्रैल 2020, शनिवारसूर्य सायन वृष राशि में19 अप्रैल 2020, रविवारसोम प्रदोष 13 व्रत20 अप्रैल 2020, सोमवार मास शिवरात्रि21 अप्रैल 2020, मंगलवारराष्ट्रीय वैशाख मास आरम्भ21 अप्रैल 2020, मंगलवारश्राद्ध की अमावस्या22 अप्रैल 2020, बुधवारस्नान-दानादि की अमावस्या23 अप्रैल 2020, गुरुवारबाबू कुंवर सिंह जन्म दिवस (बिहार)23 अप्रैल 2020, गुरुवारवैशाख शुक्ल पक्षदेव दामोदर तिथि (आसाम)
24 अप्रैल 2020, शुक्रवार
भगवान परशुराम जयन्ती24 अप्रैल 2020, शुक्रवार शिवा जी जयन्ती25 अप्रैल 2020, शनिवारहिजरी रमजान, रोजा शुरू25 अप्रैल 2020, शनिवारअक्षय तृतीया, मातंगी जयन्ती25 अप्रैल 2020, शनिवारवैनायकी श्री गणेश चतुर्थी 4 व्रत27 अप्रैल 2020, सोमवारश्री आदि शंकराचार्य जयन्ती28 अप्रैल 2020, मंगलवार श्री रामानुजाचार्य जयन्ती (उत्तर भारत में)29 अप्रैल 2020, बुधवार श्री गंगा सप्तमी 730 अप्रैल 2020, गुरूवारगंगोत्पत्ति30 अप्रैल 2020, गुरूवार-रिद्धि विजय त्रिपाठी