जी हां मार्कट में ऐसे कई एप हैं जो आपके बच्‍चे के ऊपर बुरा असर ड़ाल सकते हैं। टेक्‍नोलॉजी के इस दौर में आजकल हर बच्‍चा मोबाइल यूज करने लगा है। ऐसे में मां-बाप की जिम्‍मेदारी और ज्‍यादा बड़ जाती है कि वो ध्‍यान रखे कि कहीं उनके बच्‍चे उन एप का इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहें हैं जो एडल्‍ट्स के लिए बनाए गए हैं। आइए आज हम आपको उन 10 एप के बारे में बताते हैं जिनसे बच्‍चों को रखना चाहिए दूर।

Hot or Not
ये एप दरअसल पहले एक वेबसाइट की तरह शुरू हुआ था लेकिन अब इसका एप डिजाइन हो गया है। ये एप आपके आसपास मौजूद सबसे हॉट लोगों की जानकारी देता है और उनके साथ डेटिंग फिक्स कराता है। हालांकि इस एप को बालिग लोग ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें कहीं पर भी एज वेरीफिकेशन का कोई सिस्टम नहीं है। ऐसे में कोई भी अपनी एज गलत बता कर इस डेटिंग साइट को यूज कर सकता है।

MeetMe
ये भी एक ऑनलाइन डेटिंग एप है। इसका इस्तेमाल अपना डेटिंग पार्टनर ढूंढ़ने के लिए बच्चे भसी कर सकते हैं क्योंकि कोई एज वेरीफिकेशन दसमें नहीं है। ध्यान रखिए की कहीं आपके बच्चा तो इस एप को यूज नहीं कर रहे हैं।
Nude It app
इस एप के इस्तेमाल से बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस एप के जरीए आप किसी को भी न्यूड कर सकते है। ये एप मजाक के तौर पर बनाया गया है लेकिन इससे बच्चे प्रभावित हो सकते है। हालांकि ये एप गूगल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

Top Off Adult stars
ये एप तमाम एडल्ट स्टार्स की ऐसी तस्वीरें और फोटोज दिखाता है जो बच्चों के देखने लायक नहीं होती हैं।
gGag
इस एप के जरीए कोई भी यूजर फनी फोटोज शेयर कर सकता है। इस एप में ज्यादातर लोग एडल्टस जोक्स और तस्वीरें शेया करते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma