मोबाइल ऐप्स की दुनिया तेज़ी से बढ़ रही है और इस तेज़ी से बढ़ती दुनिया में कई ऐसे ऐप्स शामिल हो चुके हैं जो आपकी सेहत का ख्याल रखने के दावें करते हैं. पेश है कुछ ऐसे ऐप्स जो दौड़-भाग भरी ज़िंदगी में आपकी गतिविधियों पर नज़र रखते हैं और आपकी सेहत को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी देते हैं.
हर सफ़र का हमसफ़र है रनकीपरअकपैडो पीडोमीटर - ये एक ऐसा गैजेट है जो आपके हर कदम को गिनता है. इस ऐप के ज़रिए आप अपने हर कदम और तय की गई दूरी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपके रुकते ही यह ऐप भी अपनी गिनती रोक देता है.हालांकि हो सकता है कि कुछ फोन में ये ऐप काम न करे क्योंकि इसमें जी-सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि कई फोन स्टैंडबाई मोड में जी-सेंसर को सपोर्ट नहीं करते हैं.एक बात और, अगर आपने ढीली जेब में फोन रखा है तो आपके कदमों की गिनती में कुछ अंतर आ सकता है.क्या आप मुकाबले के लिए तैयार हैं
स्पोर्ट्स ट्रैकर - ये ऐप दौड़ने, साइकिल चलाने, पर्वतारोहण, उड़ान भरने, ग्लाइडिंग और नौकायन के दौरान आपकी दिल की सेहत पर नज़र रखता है. इसकी मदद से आप ह्रदय गति, साँसों की रफ्तार, शरीर का तापमान और आवाज़ में कंपन के बारे में जान सकते हैं.इसके साथ ही यह ऐप आपको मौसम की जानकारी भी देता है.
...ताकि बिछड़ न जाए कोई अपना
कॉम्पास - यह ऐप आपको आपकी मंजि़ल तक पहुंचाने में मददगार है. इस ऐप के ज़रिए सफ़र का पूरा नक्शा तो देखा ही जा सकता है, साथ ही यह सफ़र के दौरान आवश्यक नोट्स भी मुहैया कराता है.इसके लिए आपको केवल एक बार अपने प्रिय स्थानों, जैसे घर, आफिस को इसमें सेव करना है.
Posted By: Satyendra Kumar Singh