चीन को लेकर अक्‍सर कुछ न कुछ अजब-गजब बातें सुनने में आ ही जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा है जो आपको चौंका देगा. खबर है कि चीन में 100 साल से ऊपर की उम्र के लोगों की संख्‍या करीब 60 हजार के आसपास है. इनमें से जिस व्‍यक्ति की उम्र सबसे ज्‍यादा है वह है 128 साल. इस बात का खुलासा मंगलवार को जेरेंटोलॉजिकल सोसायटी ऑफ चाइना ने किया.

इनमें तीन चौथाई संख्या महिलाओं की
एक समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मानें तो, चीन में लंबी उम्र वाले इन लोगों में तीन-चौथाई संख्या महिलाओं की है और उनमें से भी सबसे ज्यादा औरतें गांवों में रहती हैं. दक्षिण चीन के हैनान, ग्वांगशी और मध्य चीन के अनहुई प्रांतों में ऐसे शतकवीर लोग सबसे ज्यादा हैं. ये वह लोग हैं जो अपने जीवन के 100 से भी ज्यादा बसंत देख चुके हैं. इसके बाद भी अभी भी बेहद स्वस्थ और फुर्तीले हैं.  
ऐसे उम्रदराज लोग लेते हैं स्वस्थ्य खुराक   
सोसायटी ने रिसर्च में यह भी पाया है कि 100 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों में से अधिकांश लोग घर के बाहर की गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेते हैं और घर के बाहर के कामों में ही सबसे ज्यादा सक्रीय रहना भी चाहते हैं. इतना ही नहीं इनके स्वभाव को पढ़ें तो ऐसे लोग दूसरों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क करना चाहते हैं, उनसे मिलना चाहते हैं और उनके विचारों से पूरी तरह से परिचित होना चाहते हैं. जानकारों का मानना है कि ऐसा इसलिए भी होता है कि इन लोगों की खुराक बेहद स्वस्थ और पौष्टिक है, जो इन्हें लंबे समय तक स्वस्थ्ा रखने में इनकी मदद करती है.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma