एप्पल के 4 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का नाम होगा 'iPhone 5E' न कि 6C
ऐसी है जानकारी
पहले इसका नाम जहां 6C बताया गया था। अब इसका नया नाम 5E होगा। इसमें अंतर को लेकर बताया गया है कि 5C में C का मतलब 'colour' से लगाया गया था, वहीं अब 'E' का मतलब 'enhancement' से लगाया गया है। Enhancement को 4 इंच फोन को री-इंट्रोड्यूस करने से जोड़ा गया है।
रिलीज डेट को लेकर खुलासा
इसके रिलीज डेट को लेकर MyDrivers ने पहले मिली रिपोर्ट्स के आधार पर इसके लिए मार्च का समय बताया है। इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर मिल रहे संकेतों से ये पता चलता है कि ये फोन 16GB और 64GB दोनों कॉन्फीग्रेशंस में मौजूद होगा। फोन पर 8MP का कैमरा और A9 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें बेहतर फेसटाइम HD कैमरा, वाई फाई और ब्लूटूथ होने का भी दावा किया जा रहा है।