अब भारत में बनेगा iPhone 16 का Pro Model, जुड़ेंगे तमाम नए AI फीचर्स
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Apple अपने आईफोन की नई सीरीज को लांच करने की तैयारी में है। इस सीरीज के लांच के बारे में काफी सारी जानकारी पहले ही आ चुकी है। रिपोर्टस् के मुताबिक इस सीरीज को अगले महीने सितंबर में एक इवेंट में लांच किया जाएगा। इसके साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि कंपनी इस सीरीज के प्रो मॉडल्स को भारत में ही असेंबल करेगी।
Apple जल्द करेगा नए मॉडल को असेंबल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple बहुत जल्द अपनी आने वाली सीरीज आईफोन16 के प्रो मॉडल को असेंबल करना शुरू कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने पार्टनर फॉक्सकॉन की मदद से चीन के अलावा भारत में अपना मार्केट बढ़ाने और प्रोडक्ट में अपग्रेड के लिए ऐसा कर रहा है। आपको बता दें कि Apple पिछले कुछ सालों से भारत में आईफोन के प्रो मॉडल के प्रोडक्शन को लेकर विचार कर रहा है। जिसके बाद अब कंपनी ने भारत में आईफोन 16 के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को बनाने का फैसला किया है।
लांच के बाद शुरू होगा प्रोडक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन16 के प्रो मॉडल और प्रो मैक्स मॉडल को इसी साल असेंबल किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि लांच के बाद इनका प्रोडक्शन बड़े लेवल पर किया जाएगा। हालांकि शुरूआत में iPhone16 के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को देश में इम्पोर्ट किया जाएगा। लेकिन लांच के बाद इन्हें देश में ही असेंबल करना शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि आईफोन15 मॉडल अपने लांच के पहले दिन से ही भारत में अवेलेवल थे।
Apple की आईफोन की ये सीरीज अपने पिछले मॉडल से ज्यादा अपग्रेडेड है। इस सीरीज को Apple की अगली जनरेशन के लिए A18 Pro चिप से आपरेट किया जाएगा। इसके साथ ही इस मॉडल के प्रोसेसर में पावरफुल न्यूरल इंजन के होने की उम्मीद की जा रही है। पावरफुल न्यूरल इंजन AI और मशीन लर्निंग टास्क को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही प्रो मॉडल की बैटरी लाइफ के बेहतर होने की भी उम्मीद की जा रही है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इसमें 3,577mAh की बैटरी होगी, जो कि iPhone15 Pro के 3,274mAh से बड़ी है। इसके साथ ही डिवाइस 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। जो कि पिछले 27W वायर्ड और 15W मैगसेफ चार्जिंग से ज्यादा है