एप्‍पल इंडिया की वेबसाइट पर इस बात का खुलासा किया गया है कि कंपनी की स्‍मार्ट वॉच को 6 नवंबर को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इसकी वेबसाइट पर अब एप्‍पल वॉच का पेज भी उपलब्‍ध करा दिया गया है। हालांकि इसकी वेबसाइट पर वॉच के आने की जानकारी दे दी गई है लेकिन इसकी कीमत को अभी भी खोला नहीं गया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि कंपनी इस क्रम में कई मॉडल्‍स उतारने जा रही है।

बीते साल की थी घोषणा
याद दिला दें कि बीते साल सितंबर के महीने में कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच की घोषणा की थी। इस घोषणा के साथ इस साल अप्रैल के महीने में कई अन्य देशों में घड़ी को लॉन्च भी किया गया। अब बात करें घड़ी के वैरिएंट्स की, तो सामने आता है कि कंपनी इसके तीन वैरिएंट सामने लाने वाली है। पहली है एप्पल वॉच स्पोर्ट। दूसरी है एप्पल वॉच और तीसरी है एप्पल वॉच एडीशन और दो आकार 38 एमएम और 42एमएम में पेश एप्पल वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत 349 डॉलर (23,000 रुपये) से 17,000 डॉलर (11 लाख रुपये) के बीच बताई गई है।
ऐसे मिलेंगे स्पेशल फीचर
एप्पल की इस वॉच में समय देखने का फंक्शन जरा स्पेशल है। इसके फेस पर आपको सूरज के निकलने और डूबने के समय का भी पता चलेगा। इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा कैलेंडर भी, जो आपके इवेंट्स और रोजाना की गतिविधियों को बताता रहेगा। यूजर वॉच के फेस को स्वाइप करके अपनी मनचाही जानकारी पा सकता है। इन जानकारियों में सिर्फ समय और आपके इवेंट्स को ही नहीं, बल्िक मौसम की जानकारी, म्यूजिक लोकेशन आदि जैसी चीजें भी देखी जा सकेंगी।  
बताएगी आपकी फिटनेस के बारे में भी
स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए इसपर आपको एक्टिविटी ऐप भी मिलेगा, जो आपके दिनभर की एक्टिविटी पर बराबर नजर रखेगा और दिन के अंत में आपको बताएगा कि आपने कितनी कैलोरी बढ़ाई और कितनी कम की। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये स्मार्टवॉच iPhone 5, iPhone 5c, iPhone 5s, iPhone 6 or iPhone 6 Plus पर काम करने वाले iOS 8.2 पर चलती है। ऐसी जानकारियों को देने के बाद अब कंपनी को इस बात का विश्वास है कि लोगों का एप्पल का ये अवतार जरूर पसंद आएगा।

inextlive from Technology News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma