Apple Watch Review: जानें कैसी है एप्पल वॉच
आईफोन नहीं है एप्पल वॉचअगर आप 'एप्पल वॉच' के इन्नोवेटेड इंटरफेस और स्पेशल फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यह जान लें कि यह डिवाइस आपको कई खास फीचर्स देगी. लेकिन अगर आप आईफोन यूजर हैं और एप्पल वॉच में भी जाने पहचाने फीचर्स की उम्मीद कर रहे हैं तो आपके चौंक सकते हैं. क्योंकि यह एक नए तरह की डिवाइस है. इस डिवाइस को समझने में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. मसलन आईफोन की तरह इस डिवाइस में आसान नेविगेशन और टच प्वॉइंट्स नहीं हैं. हालांकि एप्पल ने जल्द ही सॉफ्टवेयर अपग्रेड देने का वायदा किया है. कैसी है डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें तो यह डिवाइस आपको थोड़ी भारी प्रतीत हो सकती है. स्क्रॉल करने के लिए डिवाइस के साइड में एक नॉब दिया गया है. एक घड़ी के लिहाज से देखा जाए तो इस डिवाइस की डिजाइन काफी अच्छी है. डिवाइस को खास बनाती है सीरी
एप्पल ने इस डिवाइस में अपनी 'सीरी टेक्नोलॉजी' को मुख्यता से यूज किया है क्योंकि आप इस डिवाइस में टाइप नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आपको जो भी नोटीफिकेशन देने होंगे वह सभी नोटिफिकेशंस आपको बोलकर देने होंगे. इसके अलावा वॉच के फीचर्स को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपनी डिवाइस की स्क्रीन को थोड़ जोर से प्रेस करना होगा. इससे नए फीचर्स सामने आएंगे. थोड़ी तो कन्फ्यूजिंग है एप्पल वॉचअगर एप्पल वॉच के इंटरफेस की बात की जाए तो यह बात सभी टेक एक्सपर्ट्स ने मानी है कि पहले-पहल यह डिवाइस आपको बहुत कन्फ्युजिंग लग सकती है. लेकिन जब तीन-चार दिनों तक डिवाइस के फीचर्स को यूज करने की कोशिश करेंगे तब आपको इस डिवाइस की खासियत समझ आना शुरु होगी. दरअसल यह एप पर्सनल यूसेज के लिए डिजाइन की गई है. इसलिए आपको इस डिवाइस के फीचर्स को अपने व्यक्तिगत यूसेज के हिसाब से सेट करना होगा. Courtesy: Tech2
Hindi News from Technology News Desk