आईफोन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियो में गिनी जाने वाली कंपनी एप्‍पल ने अब भारत में अपनी स्‍मार्ट वॉच को लॉन्‍च कर दिया है। इस दौरान कंपनी ने अपनी स्‍मार्ट वॉच के तीन संस्करण पेश किए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इनकी कीमत 30990 रुपये से शुरु होकर 14 लाख रुपये तक है।


तीन वैरिएंट उतारेआईफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपनी स्मार्ट वॉच का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खास पेशकश की है। फेस्टिव सीजन के दौर में कंपनी ने अपनी एप्पल स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। जिसमें उसने फिलहाल शुरु में तीन वैरिएंट उतारे हैं। जिसमें 38 मिली मीटर और 42 मिली मीटर डिस्प्ले वाले संस्करण शामिल हैं। ये तीनों वैरिएंट की स्मार्टवॉच शानदार फीचर्स से लैस हैं। इसमें 38 मिलीमीटर डिस्प्ले में एप्पल वॉच की कीमत 30,900 रुपये है। स्टेनलेस स्टील डिब्बी और सफेद पट्टे वाली घडी की कीमत 48,900 रुपये है। इसके अलावा 38 मिलीमीटर डिस्प्ले के साथ 18 कैरेट सोने की डिब्बी वाले मॉडल की कीमत 8.2 लाख रुपए है। जब कि वाच एडिसन की कीमत 9.9 लाख रुपये रखी गई है। जिसकी कीमत बढ़कर 14 लाख तक हो सकती है।फंक्शन जरा स्पेशल
इस शानदार लॉन्चिंग पर कंपनी का कहना है कि भारत में ग्राहको को उसकी ये खास पेश जरुर पसंद आएगी। आज भारत में एप्पल घडी की बिक्री 100 दुकानों पर उपलब्ध है। ऐसे में ये स्मार्टवॉच अपनी बेहतर जगह बनाने में सफल होंगी। एप्पल की इस वॉच में समय देखने का फंक्शन जरा स्पेशल है। इसके फेस पर आपको सूरज के निकलने और डूबने के समय का भी पता चलेगा। इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगा कैलेंडर भी, जो आपके इवेंट्स और रोजाना की गतिविधियों को बताता रहेगा। यूजर वॉच के फेस को स्वाइप करके अपनी मनचाही जानकारी पा सकता है। इतना ही नहीं इन स्मार्टवॉच से सिर्फ समय और आपके इवेंट्स ही नहीं, बल्िक मौसम की जानकारी, म्यूजिक लोकेशन आदि जैसी चीजें भी देखी जा सकेंगी।  एक्टिविटी ऐप मिलेगायह स्मार्टवॉच “फिटनेस” पर भी ध्यान रखती है। स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए इसपर आपको एक्टिविटी ऐप भी मिलेगा, जो आपके दिनभर की एक्टिविटी पर बराबर नजर रखेगा और दिन के अंत में आपको बताएगा कि आपने कितनी कैलोरी बढ़ाई और कितनी कम की। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि ये स्मार्टवॉच iPhone 5, iPhone 5c, iPhone 5s, iPhone 6 or iPhone 6 Plus पर काम करने वाले iOS 8.2 पर चलती है। बताते चलें कि इसके पहले भारत में एप्पल का नया उत्पाद 2010 में प्रस्तुत आईपैड टैबलेट था।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra