एप्पल ने अपडेट किए आईफोन और वाॅच ऑपरेटिंग सिस्टम, करें फ्री में डाउनलोड
सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। एप्पल ने आईफोन और एप्पल वाॅच के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए अपडेटेड ओएस वर्जन जारी किया है। कंपनी ने आईफोन के लिए आईओएस 12.4 वर्जन को अपडेट किया है। वहीं एप्पल वाॅचेस के लिए कंपनी ने ओएस 5.3 वर्जन को अपडेट कर सार्वजनिक कर दिया है। इन दोनों ही अपडेटेड ओएस वर्जन को सोमवार को पेश किया गया है। नए वॉच ओएस 5.3 में वॉकी-टॉकी ऐप के लिए सेक्योरिटी को भी ध्यान में रखा गया है। मालूम हो कि नया वॉच ओएस मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
आईफोन के लिए जारी किया गया अपडेटेड ओएस किसी पुराने आईफोन से नए आईफोन में डायरेक्ट डाटा ट्रांसफर करने में मदद करेगा। एप्पल न्यूज प्लस और सीएनईटी साइटों की रिपोर्ट के मुताबिक इस अपडेटेड वर्जन में डिवाइस की सेक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है। एप्पल के सपोर्ट पेज की मानें तो एप्पल न्यूज प्लस साइट ने डाउनलोडिंट से जुड़े सभी मुद्दे 'माई मैगजीन' नाम के एक ऑप्शन में अवेलेबल करा दिए हैं जो ऑफलाइन भी खुल सकता है। वहीं एप्पल न्यूज सर्विस के पब्लिकेशन वाले सभी हिस्से न्यूज प्लस फीड में सबसे ऊपर दिखाई देंगे।