टूटा-फूटा आईफोन जमा करें और बदले में नया लें
मिलेगी काफी राहतअक्सर देखा जाता है कि यूजर्स के हाथ से फोन छूटकर गिर जाता है। अब या तो स्क्रीन डैमेज होती है या फिर साइड में कहीं स्क्रेच पड़ जाता है। ऐसे में यूजर्स के पास सिर्फ नया हैंडसेट खरीदने का ऑप्शन बचता है जोकि काफी मंहगा पड़ता है। अब इस समस्या का समाधान कंपनी ने खुद ही निकाल लिया है। एप्पल ने फोन एक्सचेंज की शुरुआत कर दी है, जिसमें कि यूजर्स किसी भी टूटे-फूटे आईफोन को एप्पल स्टोर पर जाकर चेंज कर सकते हैं। फोन वर्किंग कंडीशन में हो
रिपोर्ट की मानें, तो एप्पल ने इस सर्विस की शुरुआत यूके में कर दी है और बहुत जल्द इसे ग्लोबली शुरु कर देंगे। कंपनी का कहना है कि, यूजर्स जिस पुराने आईफोन को बदल रहा है वह वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए। अगर पुराने फोन की स्क्रीन क्रैक हुई हो या बटन काम करना बंद कर देता है। तो स्थिति में यूजर्स अपने नजदीकी एप्पल स्टोर पर जाकर पुराने हैंडसेट के बदले नया ले सकते हैं।inextlive from Technology News Desk