एक रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आई है कि एप्‍पल कंपनी अपनी आई पैड प्रो सीरीज में एप्‍पल एयर 3 नहीं बल्‍कि 9.7 इंच का आईपैड लॉन्‍च करेगा। इसमें 2 मोडल होंगे। एक 9.7 इंच का होगा और दूसरा 12.9 इंच का।


मार्च में होगा लॉन्च9टू5 मैक के अनुसार एपल 15 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करेगी, जिसमें इसको लाम्न्च किया जाएगा। एप्पन द्वारा मध्य मार्च में आयोजित होने वाले इस इवेंट में दोनों डिवाइस पेश किए जाएंगे। हालांकि अब तक चर्चा थी कि कंपनी इस बार एपप्ल iPad Air 3 को लॉन्च कर सकती है जबकि हाल में मिली जानकारी के अनुसार नए आईपैड का नाम iPad Pro होगा।दो वेरियंट में आएगा
जानकारी के अनुसार iPad प्रो 9.7 इंच और 12.0 इंच डिस्प्ले ववेरियंट में लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी 12 इंच डिस्प्ले वाला मैकबुक प्रो बाजार में उतार चुकि है। जानकारी के अनुसार नया आईपैड प्रो 15 मार्च को एक इवेंट में लॉन्च होगा और 18 मार्च को शिपिंग के लिए उपलब्ध ओ जाएगा। वहीं पिछले दिनों सामने आई जानकारी के अनुसार एप्पल iPad pro के 9.7 इंच और 12.9 इंच वेरियंट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में थोड़ा बदलाव होगा। 9.7 इंच डिस्प्ले ववाले iPad प्रो में स्मार्ट कनेक्टर और स्मार्ट कीबोर्ड कवर उपलब्ध होगा। वहीं 12.9 इंच डिस्प्ले वाले वेरियंट में एप्पल पेंसिल टेक्नोलॉजी के अलावा ए9 प्रोसेसर और अधिक रैम उपलब्ध होगी। इसके अलावा 12.9 इंच मॉडल में क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद होंगे जबकि 9.7 इंच मॉडल में कुछ रंग ऑप्शन और अधिक स्टोरेज क्षमता भी उपलब्ध होगी। साथ ही उम्मीद है कि एप्पल आईफोन 5sE, iPad Pro के अलावा 15 मार्च को नई एप्पल वॉच भी लॉन्च हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh