एप्पल लांच करेगा होम एप, फिर फोन से खुलेगा कार-गैराज
जल्द लांच होगी होम एपएप्पल ने अपकमिंग WWDC इवेंट पर अपनी होम किट कंपेटिबल एक्सेसरीज लांच करने का फैसला किया है. इन एक्सेसरीज में वह सभी टूल्स शामिल होंगे जो एप्पल यूजर्स को चीजों को अपने फोन से मैनेज करने की आजादी देंगी. इन सभी टूल्स में वाई-फाई गैराज डोर ओपनर्स, स्मार्ट थर्मोस्टेट और वायरलैस लॉक्स शामिल हैं. 9to5mac की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल काफी समय से होमकिट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था और आनी वाली WWDC इवेंट के दौरान आईओएस 9 के साथ होम एप भी लांच कर सकता है. यह एप होम किट को एप्पल आईफोन और आईपेड के साथ कनेक्ट करेगी. एप्पल टीवी बनेगी हब
इस रिपोर्ट के अनुसार होम एप में वाई-फाई कनेक्शन की मदद से कंपेटिबल होमकिट डिवाइसों को डिस्कवर करने और इंस्टॉल करने का फीचर होगा. इसके साथ ही घर की सभी एप्पल डिवाइसों के लिए एप्पल टीवी एक हब की तरह काम करेगा. हालांकि एप्पल ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं की है कि वह होम एप को अपकमिंग WWDC इवेंट में लांच करने जा रहे हैं.
Hindi News from Technology News Desk