आईफोन में भी मिलेगी वॉयरलेस चार्जिंग की सुविधा
2017 में होगी शुरुआत
खबरों के मुताबिक, एप्पल ने यूएस और एशियन डेवलपर्स के साथ साझेदारी की है। ये डेवलपर्स वॉयरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काफी वर्क कर रहे है। माना जा रहा है कि 2017 तक आने वाले सभी आईफोन और आईपैड में नई वॉयरलेस टेक्नोलॉजी इनबिल्ड होगी। इसके अलावा एप्पल ‘cutting-edge technologies’ को भी एक्सप्लोर करने की तैयारी में है, इससे आईफोन या आईपैड चार्जिंग मैट से दूर होने के बावजूद पॉवर ले सकेंगे।
एप्पल का लाई-फाई प्लॉन
अभी कुछ दिनों पहले एप्पल के आईफोन 7 में हेडफोन जैक न होने वाली खबरों ने काफी बज क्रिएट किया था। लेकिन अब एक नया खुलासा हुआ है। एक ट्विटर यूजर ने कुछ इमेजेस रिवील की हैं जिसमें एप्पल अपने नेक्स्ट आईफोन 7 में लाई-फाई का टेस्ट दिखाया गया है। एप्पल अपने नए आईफोन 7 में iOS 9.1 के साथ आएगा। जोकि लाई-फाई कैपेबिलिटी को एक्सेस कर सकेगा। अभी शुरुआती टेस्ट में जा पाया गया, उसके मुताबिक लाई-फाई में नेट स्पीड 224 गीगा-बाइट है, जोकि वाई-फाई से 100 गुना ज्यादा है।