एप्पल ने iPhone 11 सीरीज, Apple TV+, Apple Watch और iPad किए लॉन्च, जानें क्या है कीमत
न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल इंक ने मंगलवार को क्यूपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स सभागार में आइफोन 11 सीरीज के साथ कई अन्य प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लांच कर दिए हैं। भारत में आइफोन 11 सीरीज की शुरूआती कीमत 64,900 रुपये के आसपास होगी। लांचिंग समारोह के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी के नए मॉडल क्षमताओं और डिजाइन के मामले में अद्वितीय हैं। कंपनी ने आइफोन एक्सएस का अगला वर्जन आइफोन 11प्रो और एक्सएस मैक्स का अगला वर्जन आइफोन 11प्रो मैक्स भी लांच किया है, जो इससे महंगे होंगे। आइये, जानें आइफोन 11 सीरीज सहित अन्य प्रोडक्ट्स व सर्विसेज की कीमत...iPhone 11
iPhone 11 को ड्यूल कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसका अपग्रेड कैमरा अंधेरे में भी तस्वीर लेने में सक्षम है। यह लाइव एडिट वीडियो फीचर के साथ आता है। जो यूजर्स को शूटिंग के दौरान एडिट करने में सक्षम बनाएगा। यह रिवर्स वायरलेस चार्जिग सुविधा पेश करेगा। iPhone 11 को तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट को 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।
वहीं iPhone 11 Pro को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 256GB और 512GB के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। इसमें iPhone 11 की तुलना में थोड़ा अधिक फीचर है। इसे 27 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।iPhone 11 iPhone 11 Max में तीन स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 256GB और 512GB उपलब्ध हैं। इसके बेस वेरिएंट की 1,09,900 रुपये रखी गई है। इसे 27 सितंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइफोन 11प्रो और आइफोन 11प्रो मैक्स में एक वाइड-एंगल लेंस कैमरा और एक जूम लेंस कैमरा होगा। iPad 2019Apple iPad को सिल्वर, ग्रो और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है और यह दो स्टोरेज ऑप्शन 32GB और 128GB में उपलब्ध होगा। इसके Wi-Fi वाली बेस वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है, जबकि इसके Wi-Fi और सेल्युलर मॉडल की शुरुआती कीमत 40,900 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने वॉच की कैटेगरी में एपल वॉच सीरीज (जीपीएस) पेश की है, जिसकी कीमत 40,900 रुपये होगी। वहीं, एपल वॉच सीरीज (जीपीएस प्लस सेल्यूलर) की कीमत 49,900 रुपये होगी। ये वॉच 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एपल वॉच सीरीज 3 के भी अपग्रेडेड संस्करण लांच किए गए हैं।