एप्‍पल का iPhone SE और शाओमी का Mi 5 मौजूदा समय में मार्केट के सबसे बेहतरीन हैंडसेट बन चुके हैं। इसकी खास वजह है इन डिवाइसों का शानदार लुक और आकर्षक डिजाइन....अब इनमें कौन सा स्‍मार्टफोन दूसरे से बढ़कर है। आइए जानते हैं...

1. Display :-
एप्पल के iPhone SE में 4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें कि 640 x 1136 pixels रेजोल्यूशन मिलेगा। इसके अलावा इस डिस्प्ले की खासियत यह है कि इसमें डिस्प्ले कलर ऑटोमेटिक चेंज होता है। वहीं Mi 5 की बात करें तो इसमें 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका 1920 x 1080 pixels रेजोल्यूशन है।
2. Software :-
एप्पल का iPhone SE आईओएस 9.3 ओएस पर रन करता है। जबकि Xiaomi Mi 5 एंड्रायड के लेटेस्ट ओएस मार्शमैलो ओएस पर रन करेगा।
3. Hardware and connectivity :-
iPhone SE में 64-bit A9 chip को-प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 16/64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 2जीबी की रैम भी लगाई गई है। वहीं Mi 5 में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी।
4. Camera :-
कैमरे की बात आती है तो iPhone SE में 12एमपी और 1.2एमपी का कैमरा लगा हुआ है। वहीं Mi 5 में 16एमपी और 4एमपी का कैमरा दिया गया।

5. Battery and Price :-

iPhone SE में नॉन-रिमूवेबल 1642 mAh की बैटरी लगी है जबकि Mi 5 में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। iPhone SE की कीमत 39,000 रुपये है वहीं Mi 5 की कीमत 24,999 रुपये है।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari