दुनिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी एप्‍पल ने iPhone 6s लॉन्‍च करके मार्केट में धूम मचा दी है। इंटरनल अपग्रेड करके कंपनी ने यूजर्स को काफी अट्रैक्‍ट किया है। फिलहाल यूजर्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एक नजर इधर भी देख लें....

क्या-क्या हैं खासियत
साल 2015 में आईफोन के 6 और 6s हैंडसेट काफी अच्छे है बेहतर हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ इंटरनल अपग्रेड किया गया है। आईफोन 6s के डिजाइन में काफी अंतर तो नहीं है। इसमें कुछ नए लेदर और सिलिकॉन कलर का वैरिएशन दिया गया है। iPhone 6s और 6s Plus में ग्लॉस लगाया गया है। हालांकि इस फोन का बैक कवर थोड़ा स्लिपरी है। खासतौर पर कंपनी ने इसमें राउंड एज दिया है। आईफोन 6 और 6एस प्लस पहला ऐसा फोन है जिसमें केस की जरूरत होगी। इसके अलावा यह दोनों फोन काफी भारी और मोटे हैं। अगर आप इसे ज्यादा देर तक हाथ में रखते हैं। तो इसके भारीपन का एहसास होता है।

3D Touch और कैमरा

इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत 3D Touch डिस्प्ले है। इसमें यह सबसे अच्छा फीचर है। 3D Touch को अगर एक बार यूज करने लगेंगे तो उसे रोकने का मन नहीं करेगा। अगर आप इसे थोड़ी देर तक और इस्तेमाल करते हैं। इसके कैमरे सेक्शन में काफी इंप्रूवमेंट मिला गया है। इसमें फ्रंट कैमरा 5एमपी का दिया गया है। अगर iPhone 6s प्लस से फोटो खींचेंगे तो अन्य स्मार्टफोन से खींची गई फोटोज आपको थोड़ी डल लगेंगी। वैसे कंपनी ने पिछले साल से ही अपने आईफोन के कैमरे को लेकर काफी बदलाव किए हैं। इसके अलावा इसके लाइव फोटो फीचर में भी कुछ अपग्रेड दिया गया है।   
और भी कई खूबियां
एप्पल ने आईफोन में पेश किया नया ए9 प्रोसेसर जो पहले से 70 परसेंट तेज है। साथ ही इसमें सेकेंड जेनरेशन का फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है। नए आईफोन में आप 4के वीडियो बना सकते हैं। इन दोनों आईफोन में फोटोज लाइव दिखेंगी साथ ही फोटो में आवाज भी आएगी। आईफोन 6एस और 6एस प्लस में मिलेगी डबल वाई-फाई स्पीड भी मिलेगी। आईफोन 6एस और 6एस प्लस कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOएस 9 की सुविधा दी है। जो कि स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत पसंद आएगा। इनमें स्टेटस अपडेट, टेक फोटो, चेक इन और सर्च जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं।

inextlive from Technology News Desk
Courtesy : firstpost.com

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari