iPhone 6s और 6s Plus में मिल रहा 34,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
नए और पुराने दोनों मॉडल पर ऑफर
गौरतलब हो कि एप्पल भारत में आईफोन 6 का प्री-ऑर्डर टारगेट पूरा नहीं कर पाई थी। ऐसे में एप्पल के रिटेलर बॉइबैक ऑफर के जरिए नए और पुराने दोनों मॉडल्स पर यह एक्सचेंज ऑफर दे रहे हैं। इसमें से साउथ के कुछ रिटेलर्स ने इसकी शुरुआत कर दी है, वहीं बाकी बचे डिस्ट्रीब्यूटर्स जल्द ही डिस्काउंट ऑफर देने लगेंगे। एप्पल ने हाल ही में iPhone 6s और 6s Plus को लॉन्च किया है। इनकी कीमत 62,000 से लेकर 92,000 रुपये तक है। जोकि इंडियन यूजर्स के हिसाब से थोड़ी ज्यादा है। हालांकि कंपनी ने पिछले साल जो हैंडसेट उतारे थे, वह 8,500-9,000 रुपये सस्ते थे।
वोडाफोन का उपहार
इतना ही नहीं इस दौरान वह अपने ग्राहकों को करीब 8885 रुपये का और उपहार देगी। जिसमें यूजर्स को नि:शुल्क डेटा व वायस काल मिलेगी। जिसकी वैधता पूरे 6 महीने तक रहेगी। जिसमें वोडाफोन रेड 1299 व्रीफ्री प्लान भी उपलब्ध कराएगी। जिसका लाभ भी 6 महीने तक उठाया जा सकेगा। इसमें 3जीबी मोबाइल इंटरनेट, 4000 नि:शुल्क लोकल व एसटीडी मिनट तथा 1500 लोकल मिनट शामिल है। इसमें यूजर्स को एसटीडी एसएमएस भी मिलेगे।