एप्‍पल ने अब एक ऐसे पेन stylus के लिए पेटेंट दायर कर दिया है जो किसी भी टेक्‍शचर के सतह की बनावट और उसके अहसास को कैद कर सकता है। इस पेटेंट पर गौर करें तो ये इमेज सेंसर के साथ एक ऐसे पेन के बारे में बताता है जो करीब से गुजरने वाले सरफेस की शारीरीक विशेषताओं को समझ सकता है। इस सतह को बेहद नजदीक और साफ दिखाई देने वाले लेंस की मदद से महसूस किया जा सकेगा। ये लेंस उस लेखनी के टिप पर लगा होगा। इसको इस लेंस की मदद से अंदर के कैमरे में उतार लिया जाएगा। अब फोन का डाटा उस पेन को अपने अंदर आगे आने वाली तारीख या दिन के लिए स्‍टोर कर लेता है। इसके अलावा आप इसे अन्‍य टेबलेट या कंप्‍यूटर पर पेंटिंग अप्‍लीकेशन में इस्‍तेमाल करने के लिए भी भेज सकते हैं। कुल मिलाकर कोई भी आर्टिस्‍ट या ग्राफ‍िक डिजायनर इन सतहों को अपने प्रोजेक्‍ट में इस्‍तेमाल कर सकता है।

ये होगा खास
ये पेन आपको किसी भी पेंटिंग से उसकी पूरी जानकारी उठाने और उसे कंप्यूटर में ट्रांसफर करने में मदद करेगी। ताकि आप किसी भी पेंटिंग से आसानी से कुछ सीख सकें। ये पेटेंट कंप्यूटर के एडेड डिजाइन की 3डी मैपिंग से वास्तविक दुनिया की कुछ अप्लीकेशंस के बारे में बताता है। इस लेखनी का इस्तेमाल आप किसी भी तस्वीर पर बेहतरीन फीडबैक पाने के लिए भी कर सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे 'रंबल पैक' पर करते हैं। इसका फीडबैक आते ही आपका फोन खुद ब खुद वाइब्रेट करने लगेगा। एक और अच्छी बात ये है कि उस तस्वीर के सेव होते ही इससे एक और खासियत जुड़ी है, वो ये कि इससे जुड़ी कोई भी चीज अपडेट होने पर ये आपको वाइब्रेट अलर्ट देगी।

2007 में उड़ा था इसी का मजाक
एप्पल कभी भी उत्पादों के पेटेंट को क्रिएट नहीं करता, लेकिन इस बार ये लेखनी के आइडिया के साथ पूरी तरह से कमिटेड दिखाई दे रहा है। बता दें कि ये वो आइडिया है, जिससे एक समय स्टीव जॉब्स सबसे ज्यादा नफरत करते थे। इतना ही नहीं इन्होंने तो 2007 के एक कॉन्फ्रेंस में इस आइडिया का मजाक भी उड़ाया था। उस समय उन्होंने कहा था कि कौन चाहता है स्टाइलस। उनके इस सवाल पर पूरी भीड़ के साथ वो भी जमकर हंस पड़े थे।  
अपडेट कराया पेटेंट
वहीं अब एप्पल इस डिवाइस को लेकर कई पेटेंट्स पहले ही फाइल कर चुका है। अब इस डिवाइस को ग्राफिक डिजाइनर या वो जो काम के लिए आई-पैड का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी बताया है। इसके साथ ही बीते महीने कंपनी ने उन डिवाइसेस को सुरक्षित रखने के लिए पेटेंट को बढ़ाया और अपडेट भी करवाया है, जो आईपैड से जुड़े हुए हैं। जैसे अब स्टाइलस और स्टाइलस होल्डर के लिए पेटेंट में चुंबकीय की-बोर्ड, कैमरे, कार्ड स्वाइप रीडर, एनटीना सिस्टम और डाटा स्टोरेज डिवाइस को भी उसमें जोड़ा गया है। इसको वास्तविक तौर पर बीते साल फरवरी में ही फाइल कर दिया गया था।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma