Apple का 5G युग में प्रवेश, iPhone 12 सिरीज लांच
कैलिफोर्निया (आईएएनएस)। एप्पल ने चार माॅडल आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लांच किए हैं। कंपनी का दावा है कि 6.1 इंच वाला आईफोन 12 और 5.4 इंच का आईफोन 12 मिनी सिर्फ आकर्षक ही नहीं टिकाउ भी हैं। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी माॅडल के साथ ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसेफिक ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध होंगे। आईफोन 12 प्रो की कीमत 119,900 रुपये और आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 129,900 रुपये से शुरू है।30 अक्टूबर से भारत में मिलेंगे आईफोन 12
आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी माॅडल नीला, हरा, काला, सफेद और लाल रंगों में उपलब्ध होगा। आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 12 मिनी की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होगी। आईफोन 12 की बिक्री भारत में 30 अक्टूबर से शुरू होगी। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में नया लिडर सेंसर फीचर होगा। यह टेक्नोलाॅजी मार्च में आईपैड प्रो में उपयोग की गई थी। नये डिजाइन किए गए आईफोन 12 माॅडलों में एज टू एज सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले फीचर का इस्तेमाल किया गया है।हाई पावर वायरलेस चार्जिंग सुविधा से लैस
नया डिस्प्ले यूजर्स को देखने का अपेक्षाकृत बेहतरीन अनुभव दिलाएंगे। फ्रंट कवर पर नया सिरामिक शील्ड लगाया गया है जिससे आईफोन अब तक का सबसे ज्यादा टिकाउ साबित होगा। आईफोन 12 में एप्पल का डिजाइन किया गया एक 14 बाॅयोनिक फास्ट चिप लगाया गया है। इसमें डूअल कैमरा सिस्टम यूजर को फटाग्रफी का नया सार्थक अनुभव दिलाएगा। इस स्मार्टफोन से हाई क्वालिटी विडियो शूट किया जा सकेगा। आईफोन 12 में मैगसेफ पहली बार दिया गया है। इसमें हाई पावर वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। इसमें नये इकोसिस्टम के एक्सेसरीज दिए गए हैं जो आसानी से आईफोन से अटैच हो जाएंगे।