स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल इन दिनों अपने आईफोन 7C को लेकर चर्चा में है। ऐसे में हाल ही में इसकी लॉन्‍िचंग को लेकर कुछ खास जानकारी लीक हुई है। कहा जा रहा है कि एप्‍पल अपना आईफोन 7C इसी आगामी मार्च में ही लॉन्‍च कर देगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।


कीमत का अनुमान भी


एप्पल कंपनी अपने आईफोन 7C को लेकर इधर काफी समय से छाई है। इस 4-इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7C को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में इसके लॉन्चिंग पर भी लोगों की निगाहें टिकी हैं। जिससे इस एप्पल की इस शानदार खास पेशकश को लेकर एक खास जानकारी लीक हुई है। एक चाइनीज साइट पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आगामी मार्च में लॉन्च होगा। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को नए साल के शुरूआती महीने में ही लॉन्च करना चाहती है। जब कि अभी तक इसको लेकर कयास लगाया जा रहा था कि कंपनी इसे सिंतबर 2016 में लॉन्च करेगी, क्योंकि इस महीने में कंपनी अपनी खास डिवाइसेस को बाजार में उतारती है। वहीं इससे पहले इसको लेकर और भी कई जानकारी लीक हो चुकी है। जिसमें इसकी कीमत का भी अनुमान लगाया गया है। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 400 डॉलर से 500 डॉलर के बीच हो सकती है।ये हो सकते हैं फीचर्स

अब तक लीक हो चुकी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसे काफी स्माल आईफोन के रूप में उतारने का प्रयास किया है। इसके अलावा इसमें कई शानदार फीचर्स देने की तैयारी में है। जिसमें इस फोन में मैटल बॉडी डिजाइन का उपयोग कंपनी द्वारा किए जाने की संभावना है। इतना ही नहीं कपंनी इस आईफोन को सैमसंग और TSMC द्वारा निर्मित A9 चिपसेट पर पेश कर सकती है। इसमें कर्व्ड ऐज के साथ 2.5D कवर ग्लास का उपयोग हो सकता है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ये तीन अलग रंगों में उपलब्ध हो सकता है। इसमें 8-मेगापिक्सल रियर और 1.2-मेगापिक्सन फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। हालांकि अभी एप्पल कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई खास ऐलान नहीं किया गया है।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra