एप्पल ने रोज़ गोल्ड कलर व इन फीचर्स संग लॉन्च की ये नई मैकबुक
एम -3 प्रोसेसर दियाएप्पल कंपनी ने कल अपनी नई मैक बुक लॉन्च कर दी है। हालांकि इस नई मैकबुक 2016 में कुछ ज्यादा नए फीचर्स तो एड नहीं हैं, लेकिन जो भी नए एड किए गए हैं वो ज्यादा एक्साइटिंग हैं। इस बार कंपनी ने इसे नए रोज़ गोल्ड कलर में पेश किया गया है। इसका कल बिल्कुल वैसा ही है जैसे कुछ दिन पहले एप्पल के आईफोन एस. ई. में दिया गया है। ऐसे में एप्पल कंपनी का दावा है कि उसकी यह खास पेशकश लोगों को जरूर पसंद आएगी। इस 12 इंच के करंट जेनरेशन इंटेल कोर एम -3 प्रोसेसर दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2015 की मैकबुक से काफी अच्छी है। इसके अलावा कंपनी द्वारा दिया गया इसका रोज़ गोल्ड कलर काफी पसंद किया जाएगा। रेटिना डिस्पले दी गई
नई मैकबुक की बैटरी लाईफ 10 से 11 घंटे साथ देगी। इसके अलावा इसमें करीब 12 इंच ऐज -टू -ऐज रेटिना डिस्पले दी गई है। जो कि यूजर्स को काफी पसंद आएगी। इसके अलावा इसमें 8जी. बी. रैम और 256 जी. बी. एस. एस. डी. स्टोरेज दी गई है। वहीं नए इंटेल एच. डी. ग्रैफिकस 515 दिया गया है। यह इससे पहले बाजार में लॉन्च हुई मैकबुक के इंटेल जी. पी. यू. से 25 प्रतिशत तेज है। सबसे खास बात तो यह है कि इस नई मैकबुक में की बोर्ड शामिल है। सबसे खास बात तो यह है कि नई एंट्री लेवल मैकबुक की कीमत करीब 1,299 डालर यानी कि भारतीय ग्राहकों को यह 85,990 रुपये पड़ेगी।
inextlive from Technology News Desk