सबसे पहले जान लीजिए कि इसे बनवाने के लिए स्टूडेंट्स का आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी होगा। वैसे स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से सहमती लेकर भी उनका अपार रजिस्टर करवा सकते हैं पर अगर स्टूडेंट्स चाहें तो खुद भी अपार के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। कैसे करवा सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस जानें यहां...।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ई-केवाईसी करवानी होगी और इसके लिए उन्हें डिजीलॉकर में अकाउंट बनाना होगा।1- तो अब अपना फोन हाथ में ले लीजिए और अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानी ABC Bank की ऑफिशियल वेबसाइट www.abc.gov.in पर जाएं।2- यहां माई अकाउंट पर क्लिक करके स्टूडेंट के ऑप्शन पर जाएं।3- इसके बाद साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और एड्रेस से जुड़ी इंफॉर्मेशंस फिल करें।4- इतना करने पर आपका डिजीलॉकर अकाउंट तैयार हो जाएगा।5- इसके बाद &आई अग्री&य पर क्लिक करें।6- अब अपनी एकेडमिक इंफॉर्मेशंस जैसे स्कूल/यूनिवर्सिटी का नाम, क्लास, कोर्स का नाम जैसी इंफॉर्मेशंस फिल करें।7- फाइनली फॉर्म को सब्मिट करते ही आपकी अपार आईडी बनकर तैयार हो जाएगी।
बस फिर क्या, अब एबीसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, अपार कार्ड डाउनलोड करने के ऑप्शन को क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको आपकी स्क्रीन पर अपार कार्ड नजर आ जाएगा, इसे यहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर सकते हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma