ap ssc 10th (Matric) results 2016: ap results 10th class likely to be declared today
काफी आसान प्रक्रिया BSEAP Manabadi SSC 10th AP Result 2016बीएसईएपी आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseap.org पर परीक्षा परिणाम 2016 उपलब्ध करायेगा। जिससे रिजल्ट घोषित होने के कुछ देर बाद ही सभी स्टूडेंट यहां पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट http://ap10.jagranjosh.com पर भी देख सकते हैं। उनकी सुविधा के लिए यह दूसरा विकल्प दिया गया है। जागरण जोश ने ने बीएसईएपी परीक्षा परिणाम 2016 को ऑनलाइन देखने का तरीका बहुत आसान बना दिया है। छात्रों से सुझाव दिया जाता है कि वे कई कॉलमों में भरने के लिए अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी तैयार रखें। इस साल भी यहां पर लाखों की संख्या में परीक्षाथियों ने परीक्षाएं दी हैं। पिछले वर्ष, 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 6.52 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। शैक्षिक विशेषज्ञों को वर्ष 2016 के लिए उपरोक्त संख्या में वृद्धि की बहुत आशा है।ऐसे फिल करें कॉलम
बीएसईएपी परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पहली बार नेट उपयोग करने वाले व्यक्तियों और नेट कुशल दोनों के लिए डिज़ाइन की गई है। इससे परिणाम देखने का तरीका आसान हो गया है। आप बस नीचे दिए गए तीन आसान तरीकों का पालन करें:1. हमारी वेबसाइट http://ap10.jagranjosh.com पर क्लिक करें।2. अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें।3. सबमिट पर क्लिक करें।
छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट अवश्य लें।
National News inextlive from India News Desk