अनुष्का की पहली वेब सीरीज 'पाताल लोक' का ट्रेलर जारी, 15 मई से दिखाई जाएगी
नई दिल्ली (एएनआई)। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में एक थ्रिलर शो बना है जिसका नाम पाताल लोक है। इसका ट्रेलर जारी हो चुका है। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी पहली वेब सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है। पाताल लोक को अमेजन प्राइम वीडियोज पर दिखाया जाएगा। ये शो इंडियन माइथाॅलोजी के एक टाॅपिक पाताल लोक पर आधारित है। बता दें कि माइथाॅलोजी में तीन तरह के लोक का वर्णन हैं पाताल लोक, स्वर्ग लोक और धरती लोक।
View this post on InstagramJaldi ho sakte hain darshan #PaatalLok ke iss bar, samay 11:34 pm, mahina May aur tareekh chaar. @primevideoin @officialcsfilms @kans26 #SudipSharma @manojmittra @saurabhma @prositroy @avinasharun24fps @jaideepahlawat @NeerajKabi @gulpanag @swastikamukherjee13 @nowitsabhiA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on May 4, 2020 at 2:30am PDTट्रेलर में क्या हैजैसा ही ट्रेलर शुरू होता है, इसमें तीन लोकों में आधुनिक समय की दुनिया को दर्शाता है और व्यापार खंड की दुनिया को 'धारा लोक' के रूप में और 'धर्म लोक' के रूप में काम करने वाले लोगों की दुनिया का वर्णन करता है, 'पाताल लोक।' शो की स्टोरी देश के एक नामी जर्नलिस्ट के इर्द- गिर्द घूमती है। ट्रेलर फिर तीन संदिग्धों का परिचय देता है जिन्होंने हत्या की साजिश रची और पुलिस को हाई प्रोफाइल मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है।
15 मई से होगा प्रसारितट्रेलर का एक हिस्सा दिखाता है कि किस तरह एक पत्रकार का जीवन हत्या के प्रयास, पुलिस और संदिग्धों से बचता है। अमेजन की इस ओरिजनल सीरीज में अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, जयदीप अहलावत और नीरज कबी ने शानदार अभिनय किया है। इसके प्रोडक्शन का काम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया है। शो के ट्रेलर में इतना थ्रिल है कि आप इसे देखने से खुद को शायद ही रोक पाएं। बात दें कि इसे 15 मई से दिखाया जाएगा।