'परी' ने रिलीज से पहले और बाद, दोनों ही जगह की शानदार कमाई
ये है प्रोड्यूसर्स का कहना फिल्म के प्रोड्यूसर्स की सोच ये है कि ऑडियंस को रीजनेबल बजट में बेहतरीन फिल्में दी जाएं। परी, जो कि एक एटमॉस्फीयरिक हॉरर फिल्म है ने इंडिया में हॉरर फिल्मों को एक डिफरेंट लेवल देने की कोशिश की है। फर्स्ट लुक से लेकर फिल्म की रिलीज तक परी ने इंटरनेशन सिनेमा की क्वॉलिटी की याद दिलाई है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स का कहना है कि ऐसी फिल्मों पर काम करना काफी इंटरेस्टिंग होता है क्योंकि ये कम बजट में एंटरटेनिंग और एंगेजिंग फिल्में होती हैं। कर्णेश शर्मा ने कहा 'हमारा कॉस्ट जरूर कम होता है लेकिन हम ऑडियंस के एक्सपीरियंस से कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते। यही वजह है कि हमारी अब तक की सभी फिल्में प्रॉफिटेबल रही हैं।