Anushka Sharma Birthday : 15 साल में शुरु की थी माॅडलिंग, बताया पिता और टीचर्स की सीख से कैसे मिली सफलता
नई दिल्ली (एएनआई)। Anushka Sharma Birthday : अनुष्का शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1मई 1988 को हुआ था। एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र से माॅडलिंग शुरु कर दी थी। एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में की हैं जैसे पीके, सुल्तान और रब ने बना दी जोड़ी। अनुष्का ने कहा, 'मेरे अंदर आगे बढ़ने का दृढ़ निश्चय तो था ही। ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो बहुत कठिन हो। दृढ़ निश्चय की वजह से ही आप आगे बढ़ पाते हो।'
बताया किस तरह मिली जिंदगी में सफलताईमानदारी से बताऊं तो जिंदगी आपको अपने हिसाब से चलाती है। मैं बहुत लकी हूं। जिंदगी ने मुझे लीड किया और मुझे वहां तक लेकर आई जहां तक मैं जाना चाहती थी। कई बार आपको अपना सिर नीचे रखना चाहिए और जिंदगी की रोड पर बस चलते जाना चाहिए। बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बाॅलीवुड की सबसे कम उम्र की प्रोड्यूसर हैं। अनुष्का अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा को अपना सबसे बड़ा टीचर मानती हैं।
बचपन की सीख और पिता की सीख आई कामअनुष्का ने आगे बताया, 'मैंने बैंगलुरू के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ी हैं और वहां उन्हें बेहतरीन टीचर मिले थे। मैं उन सभी टीर्चर्स के काफी क्लोज रही और उनकी सिखाई बातें आज तक मेरे दिमाग में रहती हैं जिसकी वजह से मैं लाइफ में आने वाली हर परेशानी को अच्छे से डील कर पाती हूं। मेरे प्रिसिंपल की बातें भी मेरे दिमाग में रहती हैं पर मेरे पिता ने भी मुझे बहुत सी वैल्यूएबल बातें सिखाई हैं। मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कोई फर्क नहीं पड़ता की आप किस सिच्युएशन में हैं, कोई मैटर नहीं करता कि सिच्युएशन कितनी गंदी है, हमेशा सही चीज ही करो और प्रार्थना करो कि आपके उस मूमेंट में क्या करना सही होगा, इसका एहसास हो आपको।'
14-15 की उम्र में डिसीजन लेना कितना कठिन होता हैअनुष्का ने आगे कहा, 'मैं बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरु कर दी थी। मेरे लिए उस वक्त अपनी फील्ड से जुड़ी हुई हर चीज जानना जरुरी था क्योंकि जब आप 14- 15 साल की उम्र में डिसीजन लेते हो अपने करियर के बारे में तो ये सिच्युएशन काफी टफ होती है। मुझे लगता है कि मैंने जो किया और जो सोचा उस वक्त वो सब अब मेरे सामने है रिजल्ट के तौर पर।'