Actor Chef Charging 2 Lakh: अनुराग कश्यप ने स्टार्स की बढ़ती फीस के बाद अब एक एक्टर के महंगे शेफ को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक एक्टर का पर्सनल शेफ 2 लाख रुपये की फीस लेता है लेकिन खाने में चिड़िया के जैसा खाना लेकर आता है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप रिसेंटली खबरों में आए थे, जब उन्होनें एक्टर्स की बढ़ती फीस पर अपनी चिंता जाहिर की थी। वहीं उन्होंने स्टार्स की बढ़ती फीस पर आमिर खान, सलमान खान और शाह रुख खान के ऐसा न करने पर उनकी जमकर तारीफ भी की थी। वहीं, अब उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई शॅाक में आ गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि, एक एक्टर का पर्सनल शेफ 2 लाख रुपये की फीस लेता है, लेकिन खाने में चिड़िया के जैसा खाना लेकर आता है।

View this post on Instagram A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

'ये तो चिड़िया का खाना है'
अनुराग कश्यप ने बिना किसी एक्टर का नाम लिए इस पूरे मामले को बताया। अनुराग ने एक्टर्स की इस फिजूलखर्ची पर उन्हें जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि, "कोई हैं जिनका शेफ है हर दिन अजीब सा हेल्दी खाना बनाने के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करता है। जिसे देखकर लगता है कि ये खाना है? ये तो चिड़िया का खाना है। इतना कम खाना आता था।" हालांकि, अनुराग कश्यप ने आगे बताया कि, उस एक्टर को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम थी और उन्हें स्पेशल डाइट चाहिए होती थी। इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि एक्टर ने खुद उनसे कहा था कि, "मैं सिर्फ यही खाता हूं। मुझे बहुत सारी एलर्जी है।" वैसे इससे पहले भी कई बार अनुराग कश्यप ने एक्टर्स की मनमानी मांगों पर उन्हें जमकर सुनाया है।

View this post on Instagram A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

Posted By: Anjali Yadav