अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्ड' 5 जून को होगी रिलीज, जानें फिल्म और उसके किरदारों के बारे में
मुंबई (आईएएनएस)। अनुराग कश्यप की 'चोक्ड: पईसा बोलता है' 5 जून को रिलीज होगी। इसमें सैयामी खेर और रोशन मैथ्यू शामिल हैं। अनुराग ने बताया, 'ये मेरे दिल के करीब है। यह एक मजबूत इरादों वाली मध्यमवर्गीय गृहिणी की कहानी है जो हर रात अपने किचन सिंक से नकदी बहाती पाती है और ये करना कैसे उसके जीवन को बदल देता है। ये कहानी रिलेशनशिप्स के बारे में और रिश्तों के बारे में है। सच्चाई, शक्ति और पैसे के बीच का अनिश्चित संतुलन।' मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने सस्पेंस ड्रामा का पहला लुक और रिलीज की तारीख जारी की है।
View this post on InstagramToo little, and it'll leave you starving. Too much, and it'll choke you. What is it? #Choked premieres 5th June, only on Netflix.A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10) on May 18, 2020 at 11:02pm PDTसैयामी का किरदार 30 साल की एक महिला का है
फिल्म में सैयामी खेर, सरिता पिलाई और रोशन अभिनय करते दिखेंगे। सैयामी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, 'सरिता एक 30 साल की मध्यम वर्गीय महिला है। वह एकमात्र ब्रेडविनर है वह ओवरवर्क और निराश है फिर भी उस सपने का निर्माण करने के लिए हिम्मत से हमेशा तैयार है।' सरिता का रोल हर महिला को पसंद आएगा क्योंकि जिंदगी में कहीं न कहीं सभी को उसके किरदार की तरह ही रहना होता है। मैं अनुराग को इसके लिए धन्यवाद कहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।
रोशन ने बताया फिल्म में काम करते हुए लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस हुएरोशन ने बताया, 'फिल्म पर काम करते हुए लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस हुए। मेरे किरदार को कई बार हारा हुआ महसूस होता है, इनसिक्यो और संदेह लगता है। ये सभी चीजें उन्हें बहुत एक्साइट करती हैं। इसे निहित ने खूबसूरती के साथ लिखा है और अनुराग ने इसके साथ एक सेंस्टिविटी को जोड़ा। मैं लकी हूं और इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए गर्व महसूस करता हूं।'