Coronavirus पर अनुपम खेर ने कहा करें हाथ जोड़ कर नमस्ते, नहीं रहेगा कोरोना का डर
कानपुर। Coronavirus इन दिनों देश- विदेश सभी जगह कहर बरपा रहा है। इस वायरस से अब बाॅलीवुड भी प्रभावित हो रहा है। इसी सिलसिले में अनुपम खेर ने भी लोगों को कोरोना से बचने की सलाह दे डाली है। इससे पहले आमिर खान ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताते नजर आए थे। फिलहाल अनुपम खेर ने लोगों से अपनी संस्कृति को फाॅलो करने को कहा। दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना से बचने और इसके इलाज को खोज रहे हैं, वहीं इससे बचने का अपाय अनुपम खेर भारतीय संस्कृति में ढूंढ़ निकाले।
View this post on Instagramअनुपम खेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुपम कहते नजर आ रहे हैं, 'मेरे दोस्तों कोरोना वायरस के इस वातावरण में एक- दूसरे से मिलने के तरीके को बदलें। एक- दसरे से हाथ मिलाने की बजाय अपने दोनों हाथ जोड़ कर नमस्ते करें जो भारतीय संस्कृति की पहचान है। इससे कोरोना वायरस का डर नहीं रहेगा... तो आप सभी को नमस्ते।' इस वीडियो में वो फैंस को कोरोना वायरस से बचने की सलाह और तरीके सिखाते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिया ये शानदार कैप्शनअनुपम खेर ने अपने वीडियो मैसेज के साथ एक कैप्शन भी दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'काफी देर से... मुझे कई लोगों से पता चला की कोरोना वायरस से बचने के लिए बार- बार अपने हाथ को धोते रहें। मैं ये करता हूं चाहे किसी भी सिच्युएशन में रहूं पर एक पुराना भारतीय संस्कृति से जुड़ा तरीका बताता हूं 'नमस्ते'। ये तरीका हाईजेनिक, व्यवहारिक और आपकी एनर्जी के एकत्र करने में भी काम आता है... कोशिश करके देखें।'