माइकल जैक्सन से मिलने के लिए अनुपम खेर ने तोड़ दी थी बैरेकेडिंग, एक्टर ने शेयर किया पुराना किस्सा
मुंबई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर दिवंगत डांसर माइकल जैक्सन के जबरदस्त फैन हैं। एमजे के प्रति दीवानगी का यह आलम था कि एक बार उनसे मिलने के लिए अनुपम ने बैरेकेडिंग तक तोड़ दी थी। यह किस्सा है साल 1996 का, जब एमजे भारत आए हुए थे। उस वक्त क्या-क्या हुआ। इसकी पूरी घटना अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताई। एक्टर ने एमजे के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर साझा की, साथ ही बताया इस तस्वीर के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी।
साल 1996 में भारत आए थे एमजे
अनुपम खेर कहते हैं, 'जब माइकल जैक्सन 1996 में भारत आए थे, तब चुनिंदा लोगों के एक समूह को ओबेरॉय होटल में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। मैं भी भाग्यशाली था, जो उस लिस्ट में शामिल था। विशेष मेहमानों के लिए एक बैरिकेड के साथ बगीचे में एक छोटा मंच स्थापित किया गया था। एमजे आए अपने अंगरक्षकों के साथ स्टेज पर खड़े हुए। चयनित मेहमानों के बीच खामोशी और भय की भावना थी। मैं देख रहा था। इस जादूगर ने, जिसने अपने प्रदर्शन से पूरे ब्रह्मांड को मंत्रमुग्ध कर दिया और सम्मोहित कर दिया। वह मुझसे कुछ ही फीट दूर था। मैं इस क्षण को पकड़ना चाहता था। इसलिए मैंने मंच पर छलांग लगा दी और कूदकर एमजे के पास पहुंचा।'
आगे क्या हुआ था
अनुपम ने आगे बताया, 'अंगरक्षक मेरी ओर बढ़े और इससे पहले कि वे मुझे वहां से ले जाते, भरत भाई शाह को उठे और उन्होंने मुझे माइकल जैक्सन से मिलवाया। उन्होंने तुरंत और विनम्रता से झुककर मेरे से हाथ मिलाया। और फिर मेरी और एमजे की यह तस्वीर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।' अनुपम लिखते हैं, कि जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अनुपम ने हाल ही में अपनी आत्मकथात्मक नाटक "कुछ भी हो सकता है" को वेबसाइट पर डिजिटल लाॅन्च किया था। यह नाटक उनकी यात्रा, असफलताओं और सफलताओं के बारे में है।