वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने हिमाचल डे पर बुधवार को वहां के लोगों को बधाई दी। हिमाचल प्रदेश के तरक्की की बात कही और भगवान से वहां खुशियां बनाए रखने की प्रार्थना की। यहां देखें उनका ये बधाई संदेश वीडियो।

नई दिल्ली (एएनआई)। वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के माध्यम से अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश के लोगों को हिमाचल डे पर बधाई दे रहे हैं। ये हिमाचल डे हर साल 15 अप्रैल को ही मनाया जाता है। इस वीडियो में अनुपम खेर के अंदर खुशी दिख रही है। उन्होंने ट्विटर पर ये वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपने घर के बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं। बधाई देते हुए वो अपनी भाषा में थोड़ा हिमाचली ट्विस्ट लाने की कोशिश करते नजर आए।

मेरे हिमाचल के भाइयों और बहनो को #HimachalDay की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। Happy #HimachalDay to all the Hamachalis Maharazzi!! 👍🌺 pic.twitter.com/Ee7b4svzxK

— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 15, 2020इस तरह हिमाचल वासियों को दी बधाई

ये वीडियो 18 सेकंड का है। इसमें उन्होंने कहा, 'मेरे हिमाचल के भाइयों- बहनों को हिमाचल डे की बहुत शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई। भगवान करे कि हमारा हिमाचल खूब तरक्की करे। अब तो मजे लेगें जी, हिमाचल डे जिंदाबाद।' इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरे हिमाचल के भाइयों और बहनों को हिमाचल डे की बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। हैप्पी हिमाचल डे मेरे सभी हिमाचली भाइयों और बहनों को।' बता दें कि वहां के लोगों का मानना है कि 40 के दशक में देश के अंदर हिमाचल को प्रदेश का दर्जा 15 अप्रैल के ही दिन मिला था। इसलिए इसे दिन को वहां के लोग बेहद खास मानते हैं।

कोरोना अवेयनेस के वीडियो भी किए हैं शेयर

बता दें इसके पहले भी अनुपम खेर ने कितने वीडियो अपलोड किए जिनमें वो कोरोना वायरस से लड़ने और उसे फेस करने को लेकर बोलते दिखे। बता दें कि बुधवार को अब तक देश में कोरोना पीड़ितों कि संख्या बढ़ कर 11,439 पर पहुंच गई। इनमें से अभी 9,756 केस एक्टिव हैं जबकि 1,306 लोगों को ठीक किया जा चुका है। वहीं इससे होने वाली मौता का आंकड़ा 377 के पार हो चुका है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।

Posted By: Vandana Sharma