Anup Ghoshal Death: अनूप काफी लंबे टाइम से हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे। जिसके चलते 16 दिसंबर को रात 1 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली। अनूप घोषाल के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Anup Ghoshal Death: 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी'........ भले ही ये गाना 50 साल पुराना है। लेकिन आज भी हर जनरेशन के लोग इस गाने से रिलेट करते हैं, साथ ही वो इसे काफी पसंद करते है। इस गाने को अपनी आवाज देने वाले और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अनूप घोषाल ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप काफी लंबे टाइम से हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे। जिसके चलते 16 दिसंबर को रात 1 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली। अनूप घोषाल के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़
अनूप घोषाल सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि एक फेमस पॉलिटिशियन भी थे। ऐसे में उनके फिल्मी और पॉलिटिकल फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, अनुप के परिवार में उनकी दो बेटियां हैं। जो अपने पिता की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। वहीं उनके निधन से उनके परिवार और फैंस पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिंगर अनूप घोषाल का नाम फिल्म 'मासूम' के तुझसे नाराज नहीं जिंदगी जैसे आइकॉनिक गाने के लिए काफी फेमस है। इस गाने को बंगाली सिंगर अनूप घोषाल ने अपनी जादुई आवाज देकर अमर कर दिया।

Posted By: Anjali Yadav