यह सुनकर आप चौंक रहे होंगे कि स्‍मार्टफोन में ऐसा क्या कर दिया जाए कि कोई भी आपका फोन छूने की हिम्मत ना करे। तो जनाब आपको बता दें कि यह एक ट्रिक है। अभी तक कारों के लिए ऐसा सेफ्टी अलर्ट सिस्टम मौजूद है जिसमें कोई भी व्यक्ति आपकी कार को टच करे या खोलने की कोशिश करें तो अलार्म बज उठता है। कुछ ऐसा ही अलार्म अब आपके फोन में भी काम करेगा यानी कि आपके फोन को कोई भी व्यक्ति बिना आपकी परमिशन के खोलने की कोशिश करें तो आपका फोन भी चीख और चिल्ला सकता है।

यह बात तो शायद आप भी मानते होंगे, कि जब से छोटे बच्चों ने स्मार्टफोन पर अपने खुराफाती हाथ आजमाने शुरू किए हैं तब से स्मार्टफोन्स की लाइफ काफी कम हो गई है। कहने का मतलब यह है कि स्मार्टफोन कब खराब हो जाए या टूट जाए कहना मुश्किल है। अब ऐसे में बाहर वालों की कौन कहे, घर पर रखा स्मार्टफोन भी सुरक्षित नहीं है। कई बार बच्चे फोन चुपचाप उठाकर गेम खेलने में जुटे जाते हैं। अगर आप भी घर पर ऐसे ही प्रॉब्लम फेस करते हैं। तो यह ऐप आपके बहुत काम आने वाली है। इसके द्वारा आप अपने फोन को खोने और चोरी होने से भी बचा सकते हैं।

 

 

मुफ्त में बढ़ाना चाहते हैं अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज तो Google की नई ऐप बड़ी काम आएगी

 

Anti-theft alarm

यूं तो डोंट टच माय फोन एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो Play Store से ऐसा ही एक दूसरा ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं। जिसका नाम है Anti-theft alarm। यह दोनों ही ऐप Android 2.3 वर्जन और उसके ऊपर के सभी वर्जन में काम करते हैं। अगर अगर आपको भी अपने फोन को यहां वहां रखकर छोड़ जाने की आदत है, तो जरूर ट्राई ये सेफ्टी अलार्म ऐप। इससे आपका फोन रहेगा पूरी तरह सुरक्षित।

ये हैं 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन, इनमें से किसने आपको बनाया दीवाना?

Posted By: Chandramohan Mishra