Anti CAA Protest: यूपी में अब तक 15 लोगों की माैत, 879 हुए अरेस्ट 135 पर केस दर्ज
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। यूपी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा, विरोध के मद्देनजर सभी जिलों में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। पुलिस, पैरामिलिट्री, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), पीएसी, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) गश्त कर रही हैं। उन्होंने कहा अब तक 879 लोगों को कठोर अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5000 लोग जो हिंसा या हिंसा का माहौल पैदा करने के संदेह में बाउंड डाउन किए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील हो रहीयूपी पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कुल 135 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इस विरोध में करीब पंद्रह लोगों की मौत हुई है, जबकि 288 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र को तैयार किया गया है साथ ही पुलिस अधिकारी नागरिकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध कर रहे हैं।
सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान का आकलन किया जा रहा
इसके साथ ही यह भी कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसमें नुकसान की भरपाई के लिए उनकी संपत्तियों को जब्त करना शामिल है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़की। इस दाैरान अब तक पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के साथ 15 लोगों की मौत हो चुकी है।