Anti CAA Protest in Kanpur: कानपुर में सीएए के विरोध में 34 दिन से धरने पर बैठी महिलाएं पार्क से हटाने पर भड़कीं बच्चों सहित सड़क पर जम गईं। फिलहाल हालात देखते हुए पूरा इलाका बना छावनी देर रात तक पुलिस व प्रशासन के अफसर महिलाओं को समझाने का प्रयास करते रहे।

kanpur@inext.co.in

Anti CAA Protest in Kanpur: चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में एक महीने से CAA के विरोध में चल रहे धरने को जबरन खत्म कराने से भड़की महिलाएं मंडे को रोड पर उतर आईं. माहौल देख आसपास की दुकानों के शटर डाउन हो गए. मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी समेत अन्य अफसरों ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे रोड से नहीं हटी. बल्कि पुलिसकर्मियों को खदेड़कर भगा दिया. जिसे देख वहां पर पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है. आरएएफ की भी एक कंपनी को भी बुलाया गया है. देर रात तक अफसर महिलाओं को समझाने में जुटे रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

मीडियाकर्मी भी हुए गुस्से का शिकार

चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में 34 दिन से सीएए के विरोध में धरना चल रहा है. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने संडे रात को ज्ञापन लेकर धरना खत्म किए जाने का दावा किया था, लेकिन मंडे सुबह दोबारा महिलाएं रोड पर आ गई. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनको जबरन घसीटकर वहां से हटाया गया है. जिसके बाद कुछ ही देर में इलाका छावनी में तब्दील हो गया. महिलाओं के धरने की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से बदतमीजी की गई. उनको यह कहकर कवरेज करने से रोक दिया गया कि जब रात को उन्हें हटाया जा रहा था तब कहां थे. दो कैमरा पर्सन महिलाओं के गुस्से का शिकार भी हो गए.

Kanpur डीएम और डीआईजी ने कमान संभाली

चमनगंज में महिलाओं के धरने का पता चलते ही कमिश्रनर, डीएम और डीआईजी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए. डीआईजी ने कमाल संभालते हुए महिलाओं से बात की, लेकिन वे रोड से हटने को तैयार नहीं हुई. उनका कहना था कि हमारी मांग पूरी होने पर ही धरना खत्म होगा. डीआईजी अनंत देव के मुताबिक धरने के पीछे कई गुट हैं. अफसरों ने एक गुट से बात कर ज्ञापन लेकर धरना खत्म करा दिया था. जिसका पता चलने पर दूसरा गुट एक्टिव हो गया. अब दूसरा गुट धरना खत्म कराने का क्रेडिट लेना चाहता है. सभी से बात की जा रही है. जल्द ही धरना खत्म हो जाएंगा.

बैकफुट पर आई पुलिस, पार्क खोला

धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि उन्हें हटाने के लिए पार्क में पानी भर दिया गया. महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी लाई थीं. जिसे देख पुलिस सख्ती नहीं दिखा पाई. इधर चारों तरफ का ट्रैफिक भी ठप हो गया. जिससे बैकफुट में आई पुलिस ने धरने के लिए मोहम्मद अली पार्क को खोल दिया. अफसर जब महिलाओं को समझाने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने मुस्लिम वर्ग के प्रभावशाली लोगों को संपर्क कर वहां बुलाया. ये लोग देर रात तक महिलाओं को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए.

CAA को लेकर चल रहा धरना खत्म हो गया है. अब ये क्रेडिट लेने के लिए धरना चल रहा है. इसके पीछे कुछ लोग है. उनके बारे में जानकारी जुटाने के साथ महिलाओं को समझाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही ये धरना भी खत्म हो जाएगा. - अनंत देव, डीआईजी

Posted By: Chandramohan Mishra