अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास बार-बार हो रहे ब्लास्ट, यहां जानें दुनिया में मशहूर गोल्डेन टेंपल में क्या है खास
चंडीगढ़ / अमृतसर (आईएएनएस / एएनआई)। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास गुरुवार को एक और ब्लास्ट हुआ। धमाका गुरुवार सुबह करीब 12.30 बजे हुआ। एक सप्ताह से भी कम समय में यह तीसरा विस्फोट है। गुरु राम दास सराय के ठीक पीछे हुए विस्फोट के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है। अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट के पीछे का मकसद शांति भंग करना था। सूत्र ने एएनआई को बताया, "विस्फोट में पटाखों वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक हफ्ते के अंदर तीसरा ब्लास्ट होने से लोग काफी परेशान हैं क्योंकि अमृतरसर स्वर्ण मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां विदेश से भी पर्यटक आते
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिर्फ भारत ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते हैं। यूं तो स्वर्ण मंदिर सिख धर्म का मुख्य तीर्थस्थल है लेकिन यहां पर दूसरे धर्माें के लोग भी आते हैं। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या श्री दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर के बीच में स्थापित है। इस पर सोने की परत होने के कारण लोग ही इसे स्वर्ण मंदिर बुलाया जाता है।
मंदिर की बनावट काफी अलग
स्वर्ण मंदिर में चार मुख्य द्वार है। यह द्वार चारों दिशाओं में खुलते हैं। इसके अलावा यह अमृत सरोवर के बीच में बनाया गया है। यह सफेद मार्बल से बना हुआ है जिसकी वजह से काफी खूबसूरत लगता है। स्वर्ण मंदिर की बनावट भी काफी अलग है। यहां पर बने चित्रों को हाथ से पेंट किया गया है। स्वर्ण मंदिर में भव्य विभिन्न त्योहारों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।