अन्नू कपूर बर्थडे : 15 साल तक अंताक्षरी को किया होस्ट, निभा चुके हैं ये यादगार किरदार
कानपुर। बाॅलीवुड के जाने माने एक्टर और अंताक्षरी के होस्ट के रूप में उभरे अन्नू कपूर आज अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इनका जन्म 20 फरवरी, 1956 को हुआ था। वहीं बाॅलीवुड में अन्नू ने जबसे कदम रखे हैं तबसे लेकर अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं। अन्नू के उन यादगार किरदारों में से एक फिल्म 'जाॅली एलएलबी टू' में उनका रोल था। फिल्म में अन्नू ने सचिन नाम के वकील का किरदार निभाया था जो अदालत में विपक्षी वकील अक्षय कुमार के साथ एक मुकदमा लड़ते हैं। फिल्म में अन्नू बतौर सपोर्टिंग एक्टर थे पर उनके दमदार रोल ने मूवी को और भी खास बना दिया। मालूम हो ये अन्नू के बर्थडे के 10 दिन पहले 10 फरवरी, 2017 को रिलीज हुई थी।
20 अप्रैल, 2012 में रिलीज हुई फिल्म आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'विक्की डोनर' में अन्नू कपूर ने डा. बलविंदर की भूमिका निभाई थी। अन्नू की काॅमेडी और आयुष्मान की शानदार एक्टिंग ने फिल्म को मजेदार बना दिया था। सूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अन्नू कपूर का एक अलग ही रूप देखने को मिला। अन्नू ऐसे डाॅक्टर का रोल कर रहे थे जो स्पर्म डोनेशन से बच्चे करवाते हैं और खाने के बहुत शौकीन हैं।
'मिस तनकपुर हाजिर हो' 26 जून, 2015 को रिलीज हुई थी पर बाॅक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास नहीं चल पाई। हालांकि विनोद कापरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भी अन्नू कपूर ने अपनी काॅमेडी से लोगों को खूब हंसाया। मूवी में अन्नू कपूर के साथ-साथ एक्टर ओमपुरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, हिना पांचाल और हर्षिता भट्ट ने अभिनय किया है।