रामदेव ने दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी
धरना स्थल जंतर मंतर पर पहुंचने से पहले टीकरी कलां से राजघाट जाते वक्त रामदेव ने कहा कि देश में आर्थिक हालात बहुत खराब हैं, क्योंकि रुपया कमजोर होता जा रहा है और विकास दर नीचे आती जा रही हैण्.आजाद हिंद ग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्होंने कहा कि हमें काला धन वापस लाना होगाण् मैं इस देश के लोगों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूंण् आज से हम काला धन वापस लाने के लिये इस लड़ाई को और तेज कर रहे हैं . हम चाहते हैं कि अगस्त तक सभी देशवासी इस आर पार की लड़ाई में शामिल हो जायें.जंतर मंतर पर होने वाले अनशन में हजारे और रामदेव एक साथ होंगे, जहां दोनों 2014 के आम चुनावों को लेकर अपनी रणनीति की घोषणा कर सकते हैं.
काला धन वापस लाने की मांग को लेकर एक दिन के इस अनशन के साथ साथ रामदेव के भारत स्वाभिमान आंदोलन द्वारा राज्यों की राजधानियों में भी प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे।रामदेव के हिंदुत्व से जुड़े होने के कारण टीम अन्ना ने उनसे दूरियां बढ़ा ली थीं पर आज हजारे -रामदेव एक साल बाद किसी सार्वजनिक मंच पर साथ नजर आयेंगे.