आतंकी संगठन ISIS के नाम पर लांच हुए अंडरगार्मेंट्स
आईएसआईएस के नाम पर लांच अंडरवियरसीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाले आंतकी संगठन आईएसआईएस के नाम पर अंडरवियर की एक रेंज लांच की गई है. इस रेंज में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स अवेलेबल हैं. एनसमर्स ने 1400 रुपये में एक पेंटी से लेकर 5000 रुपये तक की रेंज में कैमी सस्पेंडर को अवेलेबल कराया है. यह परिधान 100 से ज्यादा स्टोर्स और वेबसाइट्स पर अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि इन परिधानों को काले और सफेद रंगों में उतारा गया है जो इस आतंकवादी संगठन के फ्लैग से मेल खाते है. कंपनी ने मानी गलती
इस कंपनी ने विवादित अंडरगार्मेंट्स को लांच करने के लिए अपनी गलती मान ली है. हालांकि कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि उसने इस रेंज की प्लानिंग आईएसआईएस (आतंकवादी संगठन) के चर्चा में आने के काफी समय पहले से कर ली थी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि दरअसल मिस्त्र में आईएसआईएस नामक एक अच्छी रानी थीं जिन्होंने अपने राजा का भरपूर समर्थन किया और लोग उन्हें प्रजनन और प्रॉस्पेरिटी की देवी कहते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने किसी भी तरह की आतंकवाद का समर्थन नही करने की बात कही. हालांकि कंपनी ने अपनी अंडरवियर रेंज की कलर स्कीम के बारे में कुछ भी नही बताया.
Hindi News from World News Desk