तारीखों की मजबूरियों की वजह से पापा अनिल कपूर ने बेटे की फिल्म से कन्नी काट ली है। ये फिल्म ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की जिंदगी पर बननी है।


मुंबई(ब्यूरो)। हर्षवर्धन मानते हैं कि फिल्म फ्लॉप होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फिल्मी दुनिया को लेकर छोटे कपूर अनाड़ी और अनुभवहीन हैं। उनके पापा अनिल कपूर कभी ऐसी बातें नहीं कर सकते, क्योंकि लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने अगर हिट फिल्मों का सुख भोगा है, तो फ्लॉप फिल्मों का दर्द भी झेला है। 

अनिल कपूर नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा 


उनके बेटे हर्षवर्धन को हीरो बनाने की दो कोशिशें नाकाम साबित हुईं। फिल्मों के नाम पर अब हर्षवर्धन के नाम पर एक ही फिल्म बाकी है, जो ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की जिंदगी पर बननी है। इससे पहले कि अभिनव बिंद्रा हर्षवर्धन के नाम पर उत्पात काटना शुरू करें, सूत्रों के मुताबिक, तारीखों की मजबूरियों की दास्तान सुनाकर पापा अनिल कपूर ने बेटे की इकलौती फिल्म से कन्नी काट ली है। हर्षवर्धन का भी इस फिल्म से पत्ता कटना साफ माना जा रहा है। 

प्रोडक्शन में काम करेंगे हर्षवर्धन! 

हर्षवर्धन की जगह किसी दूसरे हीरो की तलाश भी शुरू हो गई है। विकल्प के तौर पर पुलकित सम्राट से लेकर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन सहित कई नामों पर विचार किया जाने लगा है। हर्षवर्धन को लेकर तो उनके पापा अनिल कपूर मान चुके हैं कि बेटे की दाल बतौर हीरो नहीं गलेगी, लिहाजा हर्षवर्धन को प्रोडक्शन के काम में लगाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: अपने फैंस को बताना चाहती हूं कि मैं उन्हीं के जैसी ही हूं: सनी लिओनी
ये भी पढ़ें: इस नाम से अपनी मां की जिंदगी पर बायोपिक चाहते हैं प्रतीक बब्बर Posted By: Swati Pandey