ड्रग्स केस में विवेक ओबेराॅय के पीछे पड़े महाराष्ट्र के गृहमंत्री, बोले NCB करे जांच नहीं तो मुंबई पुलिस तैयार
नई दिल्ली (एएनआई)। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के ड्रग कनेक्शन की जांच करने का अनुरोध किया। देशमुख ने कहा, 'बेंगलूरु पुलिस विवेक ओबेरॉय और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के ड्रग कनेक्शन की जांच करने के लिए यहां आई है। लेकिन एनसीबी जांच नहीं कर रही है। हम एनसीबी से ड्रग कनेक्शन की जांच करने का अनुरोध करेंगे और अगर वे नहीं करते हैं, तो मुंबई पुलिस करेगी।"
विवेक की पत्नी के घर छापा
संबंधित अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि सिटी क्राइम ब्रांच (CCB), बेंगलुरु ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को सैंडलवुड ड्रग्स मामले में भाई आदिथ्या अल्वा के साथ संबंध होने पर नोटिस दिया है। सीसीबी ने गुरुवार को इस मामले के सिलसिले में अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित उनके रिश्तेदार आदित्य अल्वा की तलाश में भी छापा मारा था। कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा, सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट के आरोपियों में से एक हैं।
कन्नड़ एक्ट्रेस हो चुकी अरेस्ट
इससे पहले, कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को एक ड्रग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। विशेष रूप से, कन्नड़ फिल्म निर्माता इंद्रजीत लंकेश, सीसीबी के समक्ष उपस्थित हुए थे और उन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग में दवाओं के सेवन के बारे में जानकारी दी थी।