Miss Angola Leila Lopes on Tuesday was crowned Miss Universe 2011 in a star-studded ceremony in Brazil's Sao Paolo.


ब्राजील में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा से इंडियन कंटसटेंट  वासुकी सुंकावल्ली पहले ही बाहर हो गई थीं.

वासुकी कंपटीशन  की अंतिम 16 प्रतिभागियों में भी अपनी जगह नहीं बना सकी थीं. वहीं युक्रेन की ओलिस्या स्टीफेंको प्रतिस्पर्धा में पहली रनर-अप रहीं और ब्राजील की प्रिसिला मैकैडो दूसरी रनर-अप रहीं. कंपटीशन की पिछले साल की विजेता मेक्सिको की जिमेना नवराते ने लोप्स को ताज पहनाया.

इस बार 89 देशों की प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया जबकि अब से पहले 86 देशों की प्रतिभागी ही इसमें शामिल होती थीं. मोंटेनेग्रो की निकोलिना लोनकर को मिस कांजिनिएलिटी और स्वीडन की रोनिया फ्रानस्टीड्ट को मिस फोटोजनिक का खिताब मिला है. पनामा की शेल्ड्राई सेज को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक का पुरस्कार मिला है.

गौरतलब है कि भारत को साल 2000 से मिस यूनीवर्स का ताज नहीं मिला है. मॉडल से अभिनेत्री बनीं लारा दत्ता अंतिम भारतीय मिस यूनीवर्स .थीं

Posted By: Kushal Mishra